Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया गुजरात भवन का उद्‌घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात भवन का उद्‌घाटन किया । दिल्ली के अकबर रोड पर गरवी गुजरात भवन है । पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भगवान गणेश से की थी । पीएम मोदी ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा सब पर बनी रहे । पीएम ने कहा, गुजरात ने जो दिया, उससे दूसरों को रोशनी मिल रही है । तय समय सए पहले गुजरात भवन बनने पर बधाई । गुजरात की संस्कृति के आधार पर यह भवन बना है । गरवी गुजरात कई सुविधाओं से लैस है । पीएम मोदी ने कहा, गुजरात भवन गुजरात के पर्यटन को बढ़ावा देगा । हम जड़ों से जुड़कर आसमान को छूना चाहते हैं । जिसका शिलांन्यास करूंगा, उसका उद्‌घाटन भी मैं करूंगा । उद्योग और निर्यात के लिए गुजरात भवन में एक नया सेंटर बनेगा । पीएम ने अपने भाषण में कहा, गुजरात ने विकास को, परिश्रम को हमेशा महत्व दिया है । विकास के लिए गुजरात की ललक को करीब डेढ़ दशक तक मुख्यमंत्री के नाते मैंने बहुत करीब से देखा है । ५ वषोर्ं से मैं देख रहा हूं कि गुजरात ने विकास के अपने सफर को और तेज किया है ।

Related posts

अरुणाचल की घटना का बिहार में नहीं पड़ने वाला कोई प्रभाव : सुशील मोदी

editor

आरक्षण एक मानवतावादी संवैधानिक व्यवस्था है : माया

aapnugujarat

શું અમરસિંહ હવે મુલાયમ સામે ચૂંટણી લડશે..!!?

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1