Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल की तीन दिन की गुजरात यात्रा आज से शुरू

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ऐक्शन में आ गए है । राहुल राज्य में पार्टी को जीत दिलाने के लिए खुब मेहनत कर रहे है । राहुल ने हाल के तीन दिवसीय गुजरात दौरे में किसानो, कारोबारियों और समाजिक संगठनो को भुलाने के लिए द्धारका समेत कई मंदिरो में पुजा की । कुछ दिन बाद यह फिस से गुजरात दौरे पर जाने वाले है । इस दौरे में भी वह कई मंदिरो में पुजा करेंगे । इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गुजरात में काफी सक्रिय है । एक बार फिर से वह ९-११ अक्टुबर तक गुजरात दौरे पर जाने वाले है । इस दौरे में भी वह सेंट्रल गुजरात के कई महत्वपूर्ण जगहों का दौरा करेंगे और धर्मस्थलों पर मत्था टेकेंगे । राहुल गांधी ९ अक्टुबर से हाथीजन से यात्रा की शुरुआत कर सकते है । यहां से राहुल खेडा जिले में अमूल प्लांट के कर्मचारियों से मुलाकात करुंगा । इसी दिन नादियाड में वह संतरामपुर मंदिर भी जाएंगे । इसके अलावा राहुल सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मस्थान कर्मसाड की यात्रा करेंगे । राहुल खेडा, आणंद और वडोदरा जिले की भी यात्रा करेंगे । १० अक्टूबर को राहुल वडोदरा मे बाबासाहेब आंबेडकर की संकल्प भूमि भी जाएंगे । वह आशा कार्यकर्ताओं, किसानो से मुलाकात करेंगे । इसके अलावा वह वडेली, छोटा उदेपुर में आम लोगो को संबोधित भी करेंगे । ११ अक्टूबर को दाहोद में वह अनुसुचित जनजाति के छात्रो के साथ बैठक करेंगे । दाहोद में राहुल कबीर मंदीर भी जाएंगे ।

Related posts

दिल्ली में फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार

editor

તમામ ત્રાસવાદીનો સફાયો કરવા સુરક્ષા દળ મક્કમ

aapnugujarat

રેલવે લાઈનને રામસેતુ સુધી લંબાવવાની કેન્દ્ર સરકારે પરવાનગી આપી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1