Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध की संभावना : रिपोर्ट

मिसाइल परीक्षणो के बाद से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी तनाव के युद्ध का रुप लेने की आशंका है । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ किए गए कूटनीतिक प्रयास लगातार विफल हुए है और अब सिर्फ एख चीज काम करेगी । परमाणु हथियारो से लैस दोनो देशो के प्रमुखो के बीच वाकयुद्ध होता रहा है । दोनों ही देश एक दुसरे पर युद्ध के लिए उकसाने का आरोप भी लगाते रहे है । ऐसे में ट्रंप के ट्‌वीट ने युद्ध की आशंकाओं को और बल दिया है । ट्रंप ने शनिवार को ट्‌वीट किया था, अमेरिका के राष्ट्रपतियों और प्रशासन द्वारा पिछले २५ सालों से उत्तर कोरिया से बात की जा रही है । कई समझौते किए गए और इस मामले में काफी ुपैसा भी खर्च किया गया । ट्‌वीट में कहा गया है, इस तरह की चीजे काम नहीं कर पाई, समझौते का उल्लंघन उनके बनने के बाद तत्काल किया गया और अमेरिकी वार्ताकारो को बेवकुफ बनाया गया । माफ किजीए, लेकिन सिर्फ एक चीज काम करेंगी । अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम औऱ परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के लिए बल प्रयोग से इनकार नहीं किया है । ट्रंप उत्तर कोरिया को पुरी तरह से बर्बाद करने की चेतावनी भी दे चुके है । अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ईरान, उत्तर कोरिया और इस्लामिक स्टेट को लेकर सैन्य नेतृत्व के साथ हुई हालिया बैठक में पत्रकारो से कहा था कि यह तुफान के आने से पहली की शांति है । हालांकि ट्रंप ने इस टिप्पणी को स्पष्ट नहीं किया । पिछले हफ्ते विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के चीन के शीर्ष अधिकारीयो से मिलकर अमेरिका लौटने पर ट्रंप ने ट्‌वीट कर कहा था कि उनके दुत उत्तर कोरिया से बातचीत को लेकर सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे है ।

Related posts

No evidences that Russia behind downing of Malaysia Airlines flight MH17 : Putin

aapnugujarat

धारा 370 हटाने के मुद्दे पर बोला रूस : ‘ये भारत का आंतरिक मामला’

aapnugujarat

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी गुरुवार से 2 दिवसीय पाक दौरे पर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1