Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सेना किसी भी समय में युद्ध के लिए पूरी तैयार : धनोवा

वायुसेन प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने आज कहा कि भारतीय वायुसेना संक्षित्र नोटिस पर भी युद्ध लडने के लिए तैयार है । हमारी सेना सक्षम है । हम किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते है । वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना कर्मियो को संबोधित करते हुए धनोआ ने कहा कि वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिये पुरी तरह तैयार है । सुरक्षा परिद्दश्य के बारे में बात करते हुये उन्होंने कहा कि हम संक्षित्र नोटिस पर जंग के लिये तैयार है । उन्होंने यह भी कहा कि वायुसेना बहुपक्षीत रणनीतिक क्षमताएं हासिल कर रही है और थल सेना नौसेना के साथ मिलकर संयुक्त रुप से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है । भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा, सभी वायुसेना के योद्धाओ की और से मैं राष्ट्र को भरोसा दिलाता हूं कि आसमान में भी देश की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए हमारी सेना संकल्पबद्ध है । धनोआ ने कहा कि पिछले साल पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये सभी वायुसैनिक अड्डो की सुरक्षा बढा दी गयी है । पिछले साल जनवरी में आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुस आए थे और उन्होंने वायुसेना स्टेशन पर हमला कर दिया था । इश दौरान सात सुरक्षाकर्मीयों की जान चली गयी थी और चार आतंकवादी मारे गये थे । भारतीय वायुसेना रविवार को अपना ८५ वां स्थापना दिवस मना रही है । इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है । यहां वायुसेना के विमानो ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया और आसमान में कलाबाजियां दिखाई । इस दौरान वायुसेना के सुखोई जैगवार, तेजस, मिराज, मिग, लडाकु विमान सी १७, सी १३०जे जैसे मालवाहक विमान और हेलीकोप्टर एयर डिस्पले में शामिल हुए ।

Related posts

હિંસા કાબુમાં નહીં લેવાતાં ખટ્ટરની કામગીરી પર મોદીની નજર કેન્દ્રિત

aapnugujarat

ધુમ્મસની ચાદર : ઘણી ટ્રેન લેટ, મ.પ્ર.માં એકનું મોત

aapnugujarat

લોન માફ કરી ખેડૂતોની આંખમાં ધૂળ નાંખવા તૈયાર નથી : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1