Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं हुआ तो १००० तक जुर्माना

रविवार से एचएसआरपी नंबर प्लेट बिना के वाहन चालकों को जुर्माना चुकाना पड़े ऐसी स्थिति का हुआ है । एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की गत दिन अंतिम तारीख थी । राज्य सरकार ने इस बार एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की अवधि नहीं बढ़ाने पर रविवार से एचएसआरपी बिना रोड पर चल रहे वाहनों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई शुरू की गई । राज्य सरकार अभी तक सात बार अवधि बढ़ाई गई । हालांकि, अभी तक लाखों वाहन चालकों ने एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगाया है । रविवार से ट्राफिक पुलिस और आरटीओ द्वारा एचएसआरपी बिना की नंबर प्लेट के वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करके उन पर जुर्माना लगाने का अभियान शुरू किया गया । जिसमें टू व्हीलर चालकों को १००, फॉर व्हीलर चालकों को २००, थ्री व्हीलर के लिए ३०० और भारी वाहनों के लिए ५०० रुपये और ज्यादा से ज्यादा १००० रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा । इस मामले में आरटीओ अधिकारी एसपी. मुनिया ने बताया कि, राज्य सरकार ने एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की अवधि नहीं बढ़ाई है । हमारी टीम साणंद सरखेज हाइवे, वटामण चौकड़ी के पास २४ घंटे कार्यरत है । रविवार से नये कानून के अनुसार जुर्माने लेने की कार्रवाई शुरू की गई है । आगामी दिनों में भी यह अभियान चालू रखा जाएगा । जो वाहन चालक पुराने वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगाया हो उनको संबंधित आरटीओ, डिलस या तो, आरटीओ के उपरोक्त स्थलों पर पहुंचकर समय पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगा देना आवश्यक और अनिवार्य है ।

Related posts

ગાંધીનગરના અંબોડ મીનીપાવાગઢ મહાકાલી મંદિરે ૯મો દિળ્ય પાટોત્સવ ઉજવાયો

editor

શ્રી નવજીવન બી.એડ્‌. કોલેજ ડીસા ખાતે સન્માન સમારોહ યોજાયો

aapnugujarat

ઉચ્છલ ખાતે “માં દેવમોગરા સરકારી વિનયન કોલેજ”-ભવનનું ઇ-લોકાર્પણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1