Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिहार सरकार ने राज्य में पान मसाले का उत्पादन और बिक्री बैन

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में शराबबंदी के बाद अब एक और बड़ा फैसला लिया है । बिहार सरकार ने राज्य में पान मसाले के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है । प्रदेश सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त की ओर से बिहार में बिकने वाले कई ब्रांडों के पान मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है । बिहार की प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के पान मसाले के उत्पादन, संरक्षण और बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगाने का आदेश जारी किया है । सरकार ने इस आदेश से पूर्व जून से अगस्त के बीच तमाम ब्रांड्‌स के पान मसालों का सैंपल इकट्ठा कर इनकी जांच कराई थी । सरकार को इस कार्रवाई से पहले यह सूचना मिली थी की इन पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट जैसे हानिकारक तत्व होते हैं, जिनके सेवन से इंसान के शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । टेस्ट में इन सभी सैंपल में अधिकतम में मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा मिली थी ।

Related posts

પ્રવાસીની સુરક્ષાના મુદ્દે કોઇ બાંધછોડ નહીં કરાય : કેન્દ્રીય રેલવે મંત્રી પિયુષ ગોયલ

aapnugujarat

कठुआ गैंगरेप : निर्भया के वक्त राहुल गांधी कहां थे : मंत्री प्रकाश जावडेकर

aapnugujarat

કોંગ્રેસ પાર્ટી પ્રાઈવેટ લિમિટેડ કંપની છે : ગિરિરાજસિંહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1