Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देवरिया शेल्टर होम केस : सीबीआई ने अपने हाथों में ली जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक आश्रय गृह में नाबालिग लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न की जांच अपने हाथों में ले ली है । जांच एजेंसी ने देवरिया के मां विंध्यवासिनी महिला एवं बालिका संरक्षण गृह की निदेशक गिरिजा त्रिपाठी और उसकी बेटी तथा संरक्षण गृह अधीक्षक कंचन लता त्रिपाठी के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं । सीबीआई जांच की उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश के करीब एक साल बाद यह कदम उठाया गया है । पिछले साल अगस्त में अधिकारियों ने इस आश्रय गृह से २४ लड़कियों को मुक्त कराया था । वहां ४२ लड़कियां थीं । मेडिकल परीक्षण में ४२ में से ३४ के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि हुई थी । अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज जिन दो प्राथमिकियों को सीबीआई ने अपने हाथों में लिया है, उनका संबंध गलत तरीके से बंधक बनाने, मानव तस्करी, यौन उत्पीड़न, यौन हमले, जनसेवक को अपना काम करने से रोकने के लिए आपराधिक बल प्रयोग, बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों से है । यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी धन से चलने वाले एक आश्रय गृह में किशोरियों पर कथित यौन उत्पीड़न के आलोक में सामने आया था ।
इन घटनाओं पर लोगों की नाराजगी सामने आई थी । आपको बता दें कि गिरिजा त्रिपाठी रुपई गांव की रहने वाली थी । उसकी शादी नूनखार के रहने वाले मोहन त्रिपाठी के साथ हुई । मोहन भटनी शुगर मिल में काम करते थे और गिरिजा परिवार की आय बढ़ाने के लिए सिलाई सेंटर चलाने लगी । ९० के दशक में जब भटनी शुगर मिल बंद हो गई तो मोहन बेरोजगार हो गए उसके बाद वह गिरिजा और अपने बच्चों के साथ देवरिया में आकर रहने लगे । कभी गिरिजा त्रिपाठी एक हाउसवाइफ थी और शुरुआती दिनों में परिवार की आय बढ़ाने के लिए वह सिलाई का काम करती थी । धीरे-धीरे उसने कपड़ों की सिलाई छोड़कर शेल्टर होम खोला और उसके बाद अपना कारोबार देवरिया से गोरखपुर तक फैला लिया । उसकी स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन तक ऊंची पकड़ के चलते स्थानीय लोग उससे घबराते थे । देवरिया स्थित मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान चलाने वाली गिरिजा त्रिपाठी महिला और बच्चों के अधिकारों के लिए जानी जाती थी ।

Related posts

भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए पार्टी नहीं बनी : शिवसेना

aapnugujarat

દિલ્હીમાં ૧૦૦ કરોડનું હેરોઈન જપ્ત

aapnugujarat

छोटा शकील तीन महिने से पाकिस्तान में नहीं है : रिपोर्ट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1