Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी को नजरअंदाज करने का सवाल ही नहीं उठता : चयनकर्ता

गुरुवार को चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी२० इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया । पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस इस टीम में शामिल नहीं था । इसके बाद क्रिकेट पंडितों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या धोनी को नजरअंदाज किया गया है और अब उन्हें विदाई देने का समय आ गया है । इन सब विवादों को विराम देते हुए एक राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा कि धोनी ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी२० के लिए टीम तैयार होने का वक्त दिया है । उन्होंने कहा कि धोनी ने वादा किया है कि वह अपने करियर पर तभी फैसला लेंगे जब टीम का भविष्य सफल हाथों में होगा और चयनकर्ता इस बात को लेकर आश्वस्त होंगे कि विकेटकीपिंग विभाग में उनके पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं । चयनकर्ता ने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि धोनी की टीम में जगह को लेकर कैसे रोज चर्चा होती रहती है । उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इन सब अफवाहों को अब आराम दिया जाए क्योंकि एक टीम प्लेयर होने के नाते धोनी कभी सामने आकर इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे । उन्होंने कहा, धोनी को इग्नोर करने का सवाल ही पैदा नहीं होता । बल्कि धोनी ने हमें भविष्य के लिए टाइम दिया है ताकि हम अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी२० को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार कर सकें । उन्हें इस बात का अहसास है कि लोगों की राय से पहले टीम आती है । हम भी इस बात को समझते हैं कि अगर ऋषभ पंत चोटिल हो जाते हैं तो हमारे पास छोटे प्रारूप में उनका सही विकल्प मौजूद नहीं है । धोनी ने इस वजह से अभी कुछ वक्त इंतजार करने का फैसला किया है । इस समय उन्हें इग्नोर करने का कोई सवाल नहीं है । इसके साथ ही वेस्ट इंडीज दौरे से पहले उन्होंने दो महीने का ब्रेक लिया था, मुझे लगता है कि हम सब इतना हिसाब तो लगा ही सकते हैं । सिलेक्टर ने यह भी साफ किया वर्ल्ड कप २०१९ के बाद धोनी से उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई है । उन्होंने कहा, नहीं, हमने अभी तक उनके साथ बैठकर कोई बात नहीं की है । इसी वजह से उन्होंने हमें कुछ वक्त दिया है ताकि हम भविष्य को लेकर योजनाएं तैयार कर सकें और विकल्पों पर गौर कर सकें । अगर ऋषभ पंत चोटिल हो जाते हैं और किसी वजह से वर्ल्ड टी२० का हिस्सा नहीं हो पाते तो धोनी के बिना हमारे लिए तस्वीर बहुत अच्छी नजर नहीं आती । ‘ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी२० इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज १५ सितबंर से होगा । सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा ।
इसके बाद दूसरा टी२० इंटरनैशनल मैच १८ सितंबर को पंजाब क्रिकेट असोसिएशन, मोहाली में खेला जाएगा । सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच २२ सितंबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा । इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी । जिसकी शुरुआत २ अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा ।

Related posts

मेसी ने पीसीआर टेस्ट कराने से किया इनकार

editor

मिताली राज ने की BCCI की तारीफ

editor

હું IPLમાં વધુ ભારતીય કોચ જોવા માંગુ છું : કુંબલે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1