Aapnu Gujarat
રમતગમત

अजहर अली वापस ले सकते हैं ODI क्रिकेट से संन्यास का फैसला

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास के फैसले को वापस ले सकते हैं। 34 वर्षीय अजहर अली ने 53 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद संन्यास का फैसला लिया था। वो पाकिस्तान की विश्व कप टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा अजहर 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी टीम का हिस्सा थे। अजहर अली ने कहा, मैंने संन्यास का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि टीम में मुझे अपने लिए कोई जगह नजर नहीं आ रही थी। मुझे लगा था कि विश्व कप टीम में मेरे लिए जगह पक्की नहीं है और इसीलिए मैंने संन्यास का फैसला लिया था। उनसे जब पूछा गया कि क्या वो अपना फैसला वापस लेंगे अगर चयनकर्ताओं ने उनसे टीम में खेलने के लिए संपर्क किया, तो अजहर का जवाब था, ‘मैं अपने संन्यास के फैसले के बारे में दोबारा सोचूंगा अगर ऐसा समय आया, लेकिन फिलहाल मैं क्रिकेट के इस फॉरमैट से संन्यास ले चुका हूं।
पीसीबी को अभी कोच और सिलेक्शन कमिटी को लेकर फैसले लेने हैं, तो ऐसे में अपने संन्यास के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी।’ अजहर ने बताया कि उनका फिलहाल सारा फोकस आने वाले सीजन पर है। 2011 विश्व कप के बाद वनडे टीम के कप्तान बनाए गए अजहर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए वनडे फॉरमैट से संन्यास लेने के फैसले पर मुझे कोई दुख नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमें टेस्ट क्रिकेट में बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। सिर्फ होम सीरीज जीतने पर नहीं बल्कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी जाकर जीतना होगा। हर टीम संघर्ष करती है जब सीनियर खिलाड़ी संन्यास लेते हैं। रिप्लेसमेंट मिलना इतना आसान नहीं होता है। उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी आएंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

પીસીબીને લપડાકઃ આઈસીસીએ બીસીસીઆઈ પરના રૂ.૪૫૦ કરોડના દાવાને ફગાવ્યો

aapnugujarat

भारत को पंत के रूप में चौथे नंबर का बल्लेबाज मिल गया : युवराज

aapnugujarat

કોરોનાની મહામારીને કારણે લાંબા સમય બાદ નેટ પ્રેક્ટિસ કરતા નજરે પડ્યા પંત અને રૈના

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1