Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर के वकील उम्मीदवारों का परिणाम घोषित करने मांग

वकीलात के लिए अनिवार्य ऐसी बार काउन्सिल ओफ इन्डिया द्वारा ली जाती ओल इन्डिया लेवल की एग्जाम का अहमदाबाद सेन्टर का परिणाम पिछले ढ़ाई महीने से पेन्डिग होने पर गुजरात बार काउन्सिल द्वारा इस पूरे मामलें को गंभीरता से लेकर बार काउन्सील ओफ इन्डिया लेवल की अहमदाबाद सेन्टर के विद्यार्थियों का परिणाम तत्काल घोषित करने उग्र मांग की गई हैं । गुजरात बार काउन्सील के चेयरमेन भरत भगत और शिस्त कमिटी के चेयरमेन अनिल सिंह केल्ला ने कहा कि बार काउन्सील ओफ इन्डिया द्वारा ओल इन्डिया लेवल की एग्जाम २६-३-२०१७ के दिन ली गई थी । जिसमें अहमदाबाद, राजकोट और सूरत से ३५०० से अधिक कानून विद्याशाखा के वकील उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी । हालांकि इस परीक्षा का परिणाम पिछले ढ़ाई महीने से पेन्डिंग हैं । गत दिन बार काउन्सील ओफ इन्डिया की ओल इन्डिया लेवल एग्जाम का परिणाम घोषित किया उसमें भी अहमदाबाद सेन्टर या जिसमें एमएन लो कोलेज और सहजानंद कोलेज के केन्द्र से परीक्षा देने वाले वकील उम्मीदवार का परिणाम घोषित किया गया था । किसी वजह के बिना अहमदाबाद ेसेन्टर के वकील उम्मीदवार का परिणाम वीथहेल्ड रिजर्व रखा गया हैं । गुजरात बार काउन्सिल द्वारा बार काउन्सील ओफ इन्डिया के सत्ताधिकारियों का ध्यान दिलाया गया है कि आगामी २३ जून के दिन राज्य में ज्युडीशीयल मेजिस्ट्रेट फर्स्टक्लास सिविल जज की परीक्षा हैं । जिसमें वकीलों ने बीसीआई ओल इन्डिया लेवर की परीक्षा पास की होगी वहीं विद्यार्थी बैठ सकेंगे । इस हालात में अहमदाबाद सेन्टर के विद्यार्थियों का यह महत्वपूर्ण मौका छिन सकता हैं । जिससे तत्काल अहमदाबाद के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने की मांग बीसीआई से की गई हैं ।

Related posts

વલ્લભીપુર : ખેત ઉત્પન્ન બજાર સમિતિ બનાવાશે : ઈશ્વરસિંહ પટેલ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં રખડતા ઢોરોનો ત્રાસ

editor

જીએસટીનો અમલ દોઢ વર્ષ માટે મોકૂફ રાખોઃ શંકરસિંહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1