Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अयोध्या मामला: 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई : सर्वोच्च न्यायालय

अयोध्या मामले में मध्यस्थता काम नहीं आयी। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय किया है अयोध्या मामले की सप्ताह में तीन दिन रोजना सुनवाई करेगा। सर्वोच्च न्यायालय ने साफ शब्दों में कहा है कि अब इस मामले की सुनवाई तब तक चलेगी, जब तक कोई नतीजा नहीं निकल जाता है।

गुरुवार को मध्यस्थता समिति ने सर्वोच्च न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में अंतिम रिपोर्ट पेश की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही कहा था कि अगर आपसी सहमति से कोई हल नहीं निकलता है तो रोजाना सुनवाई होगी।

यह फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने किया। इस बेंच में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर शामिल हैं।

साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में गठित मध्यस्थता समिति को भंग करते हुए कहा कि 6 अगस्त से अब मामले की रोज सुनवाई होगी। यह सुनवाई हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होगी।

Related posts

गांवों में हर घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाएगी मोदी सरकार

aapnugujarat

સર્જિકલ સ્ટ્રાઈક ઉપર કોંગ્રેસ હવે મીટુ મીટુ કરે છે : રાજસ્થાનના સીકર-હીંડોનમાં વડાપ્રધાન આક્રમક અંદાજમાં દેખાયા

aapnugujarat

लद्दाख तनाव : भारत के मित्र राष्ट्र जल्द देंगे भारत को हथियार और गोलाबारूद…!

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1