Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अब जल्द WhatsApp Pay के जरिए भारत में मैसेज की तरह भेज सकेंगे पैसे

व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारत में अपनी भुगतान सेवा WhatsApp Pay की शुरुआत कर सकती है। उन्होंने कहा है कि WhatsApp Pay से लोगों के लिए ट्रांजैक्शन करना आसान होगा और इसे साल के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट और नीति आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत मौजूद रहे। कैथकार्ट ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। छोटे बिजनेस व्हाट्सएप के जरिए अपने कस्टमर्स से कनेक्ट हो रहे हैं।
अमिताभ कांत ने कहा है कि हम WhatsApp Pay का भारत में स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि कंपनी काफी समय से भारत में रेग्यूलेशन के साथ जूझ रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं और कंपनी को यहां WhatsApp Pay शुरू करना चाहिए।’

Related posts

ચાલુ વર્ષે રવિ પાકના વાવેતરમાં થયો વધારો

aapnugujarat

શેરબજારમાં મંદી : સેંસેક્સમાં ૨૨૭ પોઇન્ટનો કડાકો

aapnugujarat

उद्योगों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था जल्द : गोयल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1