Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अब जल्द WhatsApp Pay के जरिए भारत में मैसेज की तरह भेज सकेंगे पैसे

व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारत में अपनी भुगतान सेवा WhatsApp Pay की शुरुआत कर सकती है। उन्होंने कहा है कि WhatsApp Pay से लोगों के लिए ट्रांजैक्शन करना आसान होगा और इसे साल के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट और नीति आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत मौजूद रहे। कैथकार्ट ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। छोटे बिजनेस व्हाट्सएप के जरिए अपने कस्टमर्स से कनेक्ट हो रहे हैं।
अमिताभ कांत ने कहा है कि हम WhatsApp Pay का भारत में स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि कंपनी काफी समय से भारत में रेग्यूलेशन के साथ जूझ रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं और कंपनी को यहां WhatsApp Pay शुरू करना चाहिए।’

Related posts

છેલ્લાં બે વર્ષનાં આઈટી રિટર્ન ફાઈલની મર્યાદા ૩૧મી માર્ચ

aapnugujarat

હવાઈ યાત્રા મોંઘી બનતી જાય છે

aapnugujarat

વ્યાજ દરમાં ઘટાડો કરાય તેવી સંભાવના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1