Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीर पर मध्यस्थता वाले ट्रंप के बयान का हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज ने किया स्वागत

आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी गुट के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारुक ने मंगलवार को कश्मीर मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की इच्छा जताए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर की जनता बेसब्री से कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण समाधान का इंतजार कर रही है।
मीरवाइज मौलवी उमर फारुक ने अपने टवीटर हैंडल पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि ट्रंप का कश्मीर समस्या के समाधान के लिए भारत-पाक में मध्यस्थता के लिए राजी होना स्वागतयोग्य है। उन्होंने आगे लिखा है कि कश्मीर समस्या का सर्वाधिक और प्रमुख पीड़ित कश्मीर की जनता बरसों से लंबित पड़े कश्मीर विवाद का शीघ्र समाधान चाहती है।
हम शुरु से ही प्रत्येक स्तर पर बातचीत की वकालत करते आए हैं और हमारा यकीन है कि कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत की मेज की तरफ भारत और पाकिस्तान को ले जाने वाले हर प्रयास जम्मू कश्मीर की जनता स्वागत करेगी।

Related posts

UIDAI ने बदले आधार कार्ड अपडेट करवाने के नियम

aapnugujarat

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन हुआ

aapnugujarat

વર્લ્ડ ટ્રેડ ઓર્ગેનાઇઝેશનમાં ભારત સામેના અમેરિકાના વાંધાનો પ્રભુએ આપ્યો જવાબ : દેશમાં છે ૬૦ કરોડ ગરીબ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1