Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीर की समस्या का हल होकर रहेगा : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कहा कि सूबे की सभी समस्याएं हल होंगी और विश्व की कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती । यही नहीं केंद्र सरकार के कड़े तेवरों को स्पष्ट करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई बातचीत से हल नहीं चाहता है तो फिर हमें पता है कि हालात को किस तरह से संभालना है । कश्मीर में आतंकवाद के मसले पर मीडिया पर सवाल पर डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि जिस तरह से पूरी इंटरनैशनल कम्युनिटी एक साथ आ रही है, उससे कश्मीर समेत पूरी दुनिया को ही आतंकवाद से निजात मिल सकेगी । पाकिस्तान के आज के दौर में करगिल की हिमाकत के सवाल पर उन्होंने कहा कि देशवासियों को पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और जवानों के शौर्य पर भरोसा करना चाहिए । राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अभी उन चोटियों से होकर आ रहा हूं, जहां सेना ने अपने पराक्रम को दिखाते हुए पाकिस्तानियों को पीछे धकेला था । सूबे में अलगाववादियों से बातचीत के सरकार के प्रयासों को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें जितना प्रयास करना था कर लिया । अब उनके हाथ में है । उन्होंने कहा, कश्मीर में जो लोग आंदोलन चला रहे हैं, यदि वे इसके जरिए समाधान चाहते हैं तो मैं उनसे अपील करता हूं कि कम से कम वे बैठें और बात करें । यह समझा जाए कि आखिर समस्या क्या है और उसके बाद हल के लिए प्रयास किए जाएं ।

Related posts

ભારત અને માલી વચ્ચે પ્રમાણીકરણ અને સુસંગતતા આકારણી માટે થયેલા એમઓયુને મંજૂરી

aapnugujarat

पत्नी ने की मेरे अलावा कई शादी, कोर्ट ने दिए FIR निर्देश

aapnugujarat

शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1