Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सोनभद्र जाने की जिद के बीच पीड़ितों से मिलीं प्रियंका गांधी

यूपी के सोनभद्र जाने की जिद पर अड़ीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने २४ घंटे के धरने के बाद चुनार गेस्ट हाउस के बाहर कुछ पीड़ितों से मुलाकात की । प्रियंका ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, प्रशासन न हमें मिलने दे रहा है और पीड़ित परिवारों को भी यहां आने से रोक रहा है । बता दें कि गेस्ट हाउस में धरना देते हुए प्रियंका ने कहा था कि अगर प्रशासन चाहे तो कहीं और भी पीड़ितों को उनसे मिलवा सकता है । प्रियंका ने कहा, पीड़ितों के सिर्फ दो रिश्तेदारों ने मुझसे मुलाकात की, १५ लोगों को मुझसे मिलने नहीं दिया गया । न ही मुझे उनसे मिलने की अनुमति दी गई । भगवान जाने इनकी मानसिकता क्या है? आप थोड़ा दबाव बनाइए, उन्हें आने दीजिए । प्रियंका ने आगे कहा, प्रशासन की मानसिकता मेरे समझ से परे हैं । वे लोग इतने दर्द में मुझसे मिलने आए हैं लेकिन प्रशासन ने मुझे जाने दे रहा है और न उन्हें आने दे रहा है । जिनसे मिलने मैं आई थीं, उन्हें मुझसे मिलने आना पड़ रहा है । कुछ लोगों को मिलने से रोका जा रहा है । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कि वह सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही हैं । स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, उन्हें लोगों के दुखों से मतलब नही हैं, वह केवल घड़ियाली आंसू बहा रही हैं । इन लोगों की यही नीति रही है । ड्रामा करती हैं, ढोंग करती है, लाश पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी नीति है । स्वतंत्र देव ने कहा, प्रियंका जी, इसे बंद करे, राज्य का माहौल को खराब न करे । आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है और पीड़ितों की प्रियंका से मुलाकात करवा दी गई है । पीड़ित परिवारों से बात करते हुए प्रियंका भावुक भी हो गईं । प्रियंका ने कहा कि वह धारा १४४ का उल्लंघन नहीं करना चाहतीं, फिर भी सरकार उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दे रही है । इससे पहले गेस्ट हाउस के बाहर पीड़ितों ने बताया कि उन्हें यहां आने से रोका जा रहा था, वे कुल १५ लोग हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं । पीड़ितों ने कहा कि वे खुद अपना टेंपो करके यहां आए हैं । उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर राम नाईक से मुलाकात की । मुलाकात के बाद प्रमोद तिवारी ने कहा, यह सरकार नहीं चाहती है कि कोई भी पीड़ितों के आंसू पोछे । जो कुछ भी हुआ, वह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक था ।

Related posts

વિમાનનો દરવાજો બંધ કરવા જઈ રહેલ એરહોસ્ટેસ પડી જતા ગંભીર રીતે ઘાયલ

aapnugujarat

कांग्रेस के सदस्यों और स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक!

aapnugujarat

पाक. सीजफायर का दे रहे हैं माकूल जवाब : आर्मी चीफ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1