Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पत्नी ने की मेरे अलावा कई शादी, कोर्ट ने दिए FIR निर्देश

पति और अन्य पुरुषों को ब्लैकमेल कर ठगने वाली महिला के केस में कोर्ट ने पति के हक में निर्देश दिए है । कोर्ट ने पाया कि इस मामले की जांच और सख्त पूछताछ किए जाने की जरूरत है, लिहाजा आरोपी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं । मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट नेहा गुप्ता सिंह ने कोर्ट में शिकायत के साथ पेश दस्तावेजों के आधार पर पाया कि आरोपी महिला ने पैसे ऐंठने के लिए कम से ४ शादियां कीं । इसके बाद मैजिस्ट्रेट ने संबद्ध एसएचओ को नोटिस जारी कर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा । पीड़ित पति का आरोप है कि उससे पहले पत्नी ने एक ही तरीके के कई अन्य पुरुषों को ठगा । मेडिकल रिकॉड्‌र्स के जरिए पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी के एक पूर्व पति को पागलखाने में रखा गया । पत्नी पर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि पत्नी एक रैकेट चलाती है, जिसके तहत वह पहले शाद करती है, पैसे ऐंठती है और बाद में बगैर किसी कानूनी प्रक्रिया के पति से अलग हो जाती है । पति ने याचिका दायर कर पत्नी के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र, धोखाधड़ी, उगाही और बहुत-सी शादियां करने के मामले दर्ज किए जाने की मांग की । पीड़ित और आरोपी की शादी नवम्बर २०११ में हुई थी । २०१४ में बेटे के जन्म के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी ।
पीड़ित पति का आरोप है कि दोनों के बीच बेवजह झगड़े होने लगे और रिश्ते में जानबूझकर कड़वाहट धोली जाने लगी । पीड़ित का दावा है कि पत्नी ने १० लाख रुपयों की मांग की और कहा कि अगर उसे इतने पैसे नहीं मिलते तो वह उनपर क्रूरता का केस कर देगी । उन्होंने आगे बताया, पत्नी का बर्ताव मेरे और परिवार के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य हो गया था ।

Related posts

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद में सदन में पूछा, मंत्री जी, आपका अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र बना कि नहीं ?

aapnugujarat

કોમ્યુનિસ્ટને ગણતંત્રમાં નહીં પણ ગનતંત્રમાં જ વિશ્વાસ છે : ત્રિપુરામાં મોદીએ આક્રમક ચૂંટણી રેલી યોજી

aapnugujarat

છત્તીસગઢમાં જવાનો પર થયેલા હુમલાને ફ્રાન્સે વખોડ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1