Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में तापमान फिर ४० डिग्री के समीप

प्रदेश में शनिवार को एकबार फिर अहमदाबाद शहर सबसे गर्म रहा । शहर का अधिकतम तापमान ४० डिग्री के समीप पहुंच गया । हवा में अधिकतम आर्द्रता ७९ फीसदी होने से उमसभरी गर्मी भी महसूस हुई । आगामी पांच दिनों तक राज्य के दक्षिण गुजरात रीजन एं सौराष्ट्र के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है ।
दक्षिण गुजरात एवं उससे सटे भागों के साढ़े चार किलोमीटर ऊंचाई पर शनिवार सुबह भी अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति रही थी । पिछले दिनों सक्रिय हुए मानसून के बाद अब तापमान में लगातार वृद्धि हुई है । अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान ३९.४ डिग्री तक पहुंच गया जो राज्य में भी सबसे अधिक है । दूसरा सबसे गर्म शहर गांधीनगर रहा जहां तापमान ३९ डिग्री तक पहुंच गया । छह दिन पहले अहमदाबाद शहर का अधिकतम तापमान ३३ डिग्री के आसपास रहा था, जिसकी तुलना में छह से सात डिग्री तक बढ़ा है । आर्द्रता की अधिकतम मात्र भी ७९ फीसदी तक रहने से उमसभरी गर्मी भी महसूस हुई । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुल भागों में बादलों की आवाजाही शनिवार को भी रही । रविवार को गुजरात रीजन एवं दमन, दादरानगर हवेली के अलावा सौराष्ट्र के भावनगर एवं अमरेली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है । अगले चार दिनों तक इन इलाकों में इस तरह की स्थिति रह सकती है । सबसे ज्यादा तापमान अहमदाबाद में ३९, भावनगर में ३८.२, सुरेन्द्रनगर में ३८.८ दर्ज किया गया है ।

Related posts

સેટેલાઈટ ગેંગેરપ કેસ : પીડિતાનું કલમ ૧૬૪ મુજબનું નિવેદન નોંધાયું

aapnugujarat

પાલીતાણાના સોનપરીમાંથી ભારતીય બનાવટનો ઇંગ્લીશ દારૂનો જથ્થો ઝડપાયો

editor

યાત્રાધામ પ્રાચી તીર્થનું પ્રખ્યાત માધવરાયજી પ્રભુ પાણીમાં ગરકાવ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1