Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में रेप के मामले में ३१ फीसदी की वृद्धि हुई : सरकार ने विधानसभा में आंकड़ा पेश किया

गुजरात सरकार ने विधानसभा में अहमदाबाद में अपराधों के आंकड़े पेश करने पर इसे लेकर चिंता और बढ़ गई है । आंकड़े बताते है कि, अहमदाबाद में बलात्कार सहित के अपराधों के केस में चिंताजनक तरीके से वृद्धि हुई है ।
अहमदाबाद शहर में वर्ष २०१८-१९ में दर्ज किए गए बलात्कार के केस में ३१ फीसदी तक की वृद्धि पहले के वर्ष की तुलना में हो गया है । वर्ष २०१७-१८ में अहमदाबाद शहर में दर्ज किए गए रेप के १४२ केस के सामने २०१८-१९ में दर्ज किए गए बलात्कार के केस की संख्या बढ़कर १८७ हो गई है यानी कि ४५ केस की वृद्धि पहले के वर्ष की तुलना में हो गया है । अहमदाबाद शहर में वर्ष २०१८-१९ के समय दौरान अन्य प्रकार के अपराधों के केस मे वृद्धि हुई है । जिसमें हत्या, चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं शामिल है । गुजरात सरकार द्वारा सदन में जो आंकड़े पेश किए गए है । यह बताते है कि, हत्या के प्रयास, रेप, लूट, चोरी, अपहरण और अन्य प्रकार के अपराधों में वृद्धि हुई है । पहली मई, २०१८, ३० अप्रैल २०१९ के दौरान में यह सभी केस में वृद्धि हुई है । हत्या और चोरी तथा चेन स्नेचिंग की घटनाओं में आंशिक रूप से कमी हुई है । वर्ष २०१७-१८ में अहमदाबाद शहर में हत्या की १०२ घटनाएं दर्ज की गई थी । शहर पुलिस स्टेशनों में ८६ हत्या के अपराध २०१८-१९ में दर्ज किए गए थे । जो कम हो गये है । इसी तरीके से चोरी और चेन स्नेचिंग के केस में कमी हुई है । चेन स्नेचिंग की घटनाओं की बात की जाए तो २०१८-१९ में यह केस की संख्या घटकर ६४ हो गई है । हालांकि, सबसे राहत की बात यह है कि, पिछले दो वर्ष के दौरान एक भी व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं किया है । इसी तरीके से २०१७-१८ में अपहरण के केस ३७५ दर्ज किए गए थे । जो बढ़कर २०१८-१९ में बढ़कर ३९९ हो गया है । अहमदाबाद शहर पुलिस स्टेशनों में लूट के केस में भी वृद्धि हुई है । २०१७-१८ में यह आंकड़े १७२ से बढ़कर २०१८-१९ में २५४ तक पहुंच गया है । सभी प्रकार के आंकड़े बताते है कि, अहमदाबाद शहर में रेप के साथ अन्य प्रकार के अपराधों में वृद्धि हुई है । अहमदाबाद शहर में आंकड़े को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है ।

Related posts

કાંકરિયા કાર્નિવલ અને ફ્લાવર શોમાં મોબાઈલ ફોન ચોરાયાની ફરિયાદ

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામાં કાયદો- વ્યવસ્થા અને સુલેહ-શાંતિ જાળવવા કેટલાંક કૃત્યો કરવા ઉપર મનાઇ ફરમાવાઇ

aapnugujarat

ડભોઈ શહેરમાં ધારાસભ્ય શૈલેષ મહેતાની ઉપસ્થિતિમાં તિરંગા યાત્રા યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1