Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली में बुजुर्गों की पहली सरकारी तीर्थ यात्रा 20 जुलाई से

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को यात्रा कराई जा रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू वैष्णों देवी की ट्रेन 20 जुलाई को जाएगी और 24 जुलाई को वापस आएगी। उन्होंने बताया कि कल यात्रियों से मुख्यमंत्री मिलेंगे और उनके सुझाव सुनेंगे।

पहले कॉरिडोर में दिल्ली-अमृतसर, बाघा बॉर्डर और आनंदपुर साहिब को पहली ट्रेन 12 जुलाई को जाएगी, जो 16 को वापस आएगी. यह ट्रेन सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे जाएगी। उन्होंने बताया कि साउथ इंडिया के कॉरिडोर रामेश्वरम, शिरडी और तिरुपति बालाजी जाने की मांग हो रही है। एक ट्रिप में करीब 1000 यात्री होंगे। यात्री के साथ 21 साल तक का अटेंडेंट भी साथ जा सकेगा।

Related posts

આતંકીઓએ એવો મોબાઈલ વિકસાવ્યો જેને ભારત પણ નહીં પકડી શકે

aapnugujarat

મુંબઈ કોંગ્રેસમાં ભૂકંપઃ પ્રવીણ છેડા કોંગ્રેસમાંથી ફરી ભાજપમાં જોડાયા

aapnugujarat

अमेरिका में बापू का अनादर : उपद्रवियों ने तोड़ी प्रतिमा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1