Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

दुबई के हवाई अड्डों पर अब भारतीय करंसी में हो सकेगा लेन-देन

संयुक्त अरब अमीरात के एक अखबार के मुताबिक दुबई के सभी एयरपोर्टों पर भारतीय रुपये में लेनदेन किया जा सकेगा। भारतीय मुद्रा को लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाना भारत से आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें रुपये को दूसरी मुद्राओं में परिवर्तित कराने के चलते बड़ी राशि गंवानी पड़ती थी। 
भारतीय मुद्रा दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी तीनों टर्मिनल और अल मख्तूम हवाई अड्डे पर स्वीकार्य है। हवाई अड्डे पर स्थित ड्यूटी फ्री दुकान के एक कर्मचारी ने बताया, ‘हां, हमने भारतीय रुपया लेना शुरू कर दिया है। पिछले साल दुबई हवाई अड्डे से लगभग 9 करोड़ यात्री गुजरे थे, इनमें 1.22 करोड़ भारतीय थे। 
भारतीय यात्रियों को इससे पहले तक दुबई हवाई अड्डे पर ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीददारी के लिए सामान की कीमत डॉलर, दिरहम या यूरो में चुकानी पड़ती थी। खबर में कहा गया है कि रुपया दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं मुद्रा है। दिसंबर 1983 में दूसरी मुद्राओं को स्वीकार किए जाने की शुरुआत हुई थी।

Related posts

ईरान की चुनौती से निपटना शीर्ष प्राथमिकता : US रक्षा मंत्री

aapnugujarat

ईरान कभी नहीं चाहता अमेरिका के साथ युद्ध : रूहानी

aapnugujarat

India-China not had smooth past but its important for both nations to have good future together : S. Jaishankar

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1