Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाई, नई दरें 1 जुलाई से होंगी लागू

सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 0.10% घटाई गई है। नई दरें एक जुलाई से लागू होंगी। नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) समेत अन्य छोटी बचत पर सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत कम कर दी है। बैंकिंग क्षेत्र में ब्याज दरों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक इस साल तीन बार में अपनी नीतिगत दरों में कुल मिला कर 0.75 कटौती कर चुका है। 
बचत खाता जमा पर ब्याज दर को छोड़कर सरकार ने अन्य सभी योजनाओं पर ब्याज दर में 0.10% की कमी की है। बचत जमा खाते पर ब्याज दर 4 प्रतिशत वार्षिक ही बनी रहेगी। वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के लिए संशोधित ब्याज दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। इस कटौती के बाद अब PPF और NSC पर वार्षिक ब्याज दर 7.9 प्रतिशत होगी जो अभी 8 फीसदी है। वहीं 113 महीने की परपक्वता वाले किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। अभी यह 112 महीने की परिपक्वता पर 7.7 प्रतिशत है। सुकन्या समृद्धि खाते पर अब 8.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो फिलहाल 8.5 प्रतिशत है। एक से तीन वर्ष की अवधि वाले सावधि जमा पर अब 6.9 प्रतिशत और पांच वर्ष की अवधि पर 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। आवर्ति जमा के लिए यह ब्याज 7.3 प्रतिशत के बजाय 7.2 प्रतिशत होगा। पांच साल की अवधि वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर अब 8.7 प्रतिशत की बजाय 8.6 प्रतिशत होगी।

Related posts

મક્કા મસ્જિદ કેસમાં અસીમાનંદ સહિત બધાં આરોપી નિર્દોષ જાહેર

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદી પહેલી ઓગસ્ટે પૂરગ્રસ્ત આસામની મુલાકાત લેશે

aapnugujarat

લિવ ઈન રિલેશનશીપ દરમિયાન સંમતિથી બાંધેલ યૌન સંબંધ દુષ્કર્મ નથી : સુપ્રીમ કોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1