Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चमकी बुखार से मौत हम सबके लिए शर्मिंदगी की बात है : प्रधानमंत्री मोदी

बिहार में अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार से मौतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार बयान दिया है । राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चमकी बुखार से मौत हम सबके लिए शर्मिंदगी की बात है । साथ ही पीएम ने कहा कि यह हम सबकी सबसे बड़ी विफलता है । बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आस-पास के जिलों में एईएस से अब तक १५० से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है । पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, यहां पर बिहार के चमकी बुखार की भी चर्चा हुई है । हम सभी के लिए दुख की बात है और शर्मिंदगी की बात है आधुनिक युग के अंदर । मैं मानता हूं कि पिछले सात दशक में सरकारों के रूप में और समाज के रूप में हमारी जो विफलताएं हैं, उसमें यह एक सबसे बड़ी विफलता है । उन विफलताओं में से एक विफलता है । इसको हम सभी को गंभीरता से लेना होगा । मैंने तुरंत अपने हेल्थ मिनिस्टर को वहां दौड़ाया ।
पीएम ने आगे कहा, मैं समझता हूं कि कुछ जगह पर ईस्टर्न यूपी में इन दिनों अच्छी स्थिति नजर आ रही है । फिर भी क्लेम नहीं कर सकते । टीकाकरण, सुरक्षित मातृत्व इन सभी चीजों पर हम बल दें । मुझे विश्वास है कि यह जो दुखद स्थिति है, मैं राज्य सरकार के संपर्क में हूं । मिलकर के जितना जल्दी हो सके हम सबको संकट से बाहर निकाल सकें । पीएम ने इसके साथ ही झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना पर कहा, झारखंड मॉब लिंचिंग का अड्डा बन गया है । क्या झारखंड राज्य को दोषी बता देना सही है? जो बुरा हुआ है उसे अलग करें । लेकिन सबको कठघरे में रखकर राजनीति तो कर लेंगे । इसलिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हमें नहीं है । वहां भी सज्जनों की भरमार है । न्याय हो, इसके लिए कानूनी व्यवस्था है ।

Related posts

Amid all MPs from TN including 20 DMK member got invitation, MK Stalin not invited for PM swearing ceremony

aapnugujarat

कैप्टन सरकार ने प्राइवेट बिजली कंपनियों को बेच दिया पंजाब : AAP

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૧૦૩ પોઇન્ટ ઉછળીને બંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1