Aapnu Gujarat
Uncategorized

गीर अभ्यारण्य से रेलवे की लाइन हटाने के की सूचना

राज्य में शेरों की लगातार हो रही समय से पहले मौत मामले में हाईकोर्ट में हुई पीआईएल की सुनवाई के दौरान पहले हाईकोर्ट ने कोर्ट सहायक को इस मामले में डिटेइल्ड रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया था । जिसके अनुसंधान में गुरुवार को एमीकस क्युरी (कोर्ट सहायक) द्वारा गुरुवार को नौ से ज्यादा महत्व के मुद्दे को लेकर रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया गया । एमीकस क्युरी ने रिपोर्ट में रेलवे लाइन, अवैध लॉयन शो सहित के विभिन्न मुद्दे को शामिल किया गया था । जिसमें गीर अभ्यारण्य से रेलवे लाइन हटाने के लिए और रात की ट्रेनों को बंद करने के लिए तथा माइनिंग रोकने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सूचना दी गई है । हाईकोर्ट ने एमीकस क्युरी का रिपोर्ट रिकॉर्ड पर लेने के बाद हाईकोर्ट ने यह केस की आगे की सुनवाई आगामी दिनों में मुकर्र की गई थी ।
शेरों की मौत मामले में एमीकस क्युरी ने पेश किए रिपोर्ट में जो महत्व की सूचना दी है इसमें, रेलवे ट्रैक के पास फेन्सिंग करने की वजह से शेरों की संख्या कम हो रही है इसी वजह से रात को पीपावाव पोर्ट की तरफ जाती ट्रेनें पर रोक लगानी चाहिए ट्रेन की चपेट में शेरों की मौत को रोकने के लिए रात की ट्रेनों को बंद करना चाहिए, गीर अभ्यारण्य में जाती ट्रेन की तेजी घटाने की जरूरत पर जोर दिया गया है, गीर अभ्यारण्य से गुजरता रेलवे ट्रैक को भी शिफ्ट करने की सूचना दी गई है । शेरों के गले में विडियो कॉलिंग और जीपीएस कनेक्टिविटी का भी सूचना दी गई है । गीर अभ्यारण्य में चल रही विभिन्न माइनिंग प्रवृत्ति की वजह से भी शेरों की मौत होती है इसी वजह से यह मामले में प्रभावी कदम उठाना चाहिए, अवैध लॉयन शो करते करते लोगों के विरूद्ध आपराधिक कार्रवाई करना और गैर-जमानती अपराध मानना चाहिए, शेरों के शिकार के लिए गीर में कम हो रही पशुओं की संख्या को बढ़ाना चाहिए ।

Related posts

હવે આસાનીથી મળશે મ્યુકોરમાઈકોસિસના ઈન્જેક્શન

editor

દિયોદર રેસ્ટ હાઉસ ખાતે દિયોદર કોગ્રેસ પાર્ટીના કાર્યકરોની યોજાઈ બેઠક

editor

सोना चार सप्ताह के निचले स्तर पर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1