Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

५ सालों में वैश्विक राजनीति में बढ़ गया हैं भारत का कद : एस. जयशंकर

नौकरशाह से विदेश मंत्री बने एस. जयशंकर ने नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि बीते ५ सालों में दुनिया भर में भारत का कद बढ़ा है । एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि देश की बड़ी आबादी यह मानती है कि भारत का रुतबा दुनिया में बीते ५ वषोर्ं में बढ़ा है । उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि सभी मंत्रालय समन्वय के साथ काम कर रहे हैं । वैश्वीकरण और अर्थव्यवस्था के सवालों पर जयशंकर ने कहा कि ग्लोबालइजेशन फिलहाल मुश्किल दौर में है । ग्लोबल सप्लाई चेन, टेलेंट की मोबिलिटी और मार्केट तक पहुंच जैसे तमाम मसले हैं, जिन पर बीते कुछ दिनों में बदलाव आया है । उन्होंने कहा कि यदि हम आज के दौर में आर्थिक बदलावों को अमल में लाना चाहते हैं तो फिर विदेश नीति की भी इसमें अहम भूमिका है । जयशंकर ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बाहरी कारकों को डील करना भी जरूरी है । हमें ऐसी साझेदारी और मेकेनिज्म विकसित करना होगा ताकि विदेश में हमारी कंपनियां पैर जमा सकें । एस. जयशंकर ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के कमजोर पड़ने की एक वजह दुनिया के कई देशों में राष्ट्रवाद का उभार भी है । इसके कारण काफी जटिल हैं, लेकिन इसे चुनावी वैधता मिली है । उन्होंने कहा कि दुनिया एक बार फिर से नए संतुलन स्थापित कर रही है । चीन और कुछ हद तक भारत के तेजी से उभार ने नए समीकरण पैदा किए हैं । बीते २० सालों में दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ा चेंज आया है । उन्होंने कहा, इस पर काफी जोर है कि अलग-अलग मंत्रालय पूरे समन्वय के साथ काम कर सकें । मैं बीते एक सप्ताह से ही मंत्री हूं और मैंने वित्त और वाणिज्य मंत्रियों के साथ इतना वक्त बिताया है, जितना अपने मंत्रालय को भी समय नहीं दिया ।

Related posts

भाजपा ने अभी से हिंदुत्ववादी अजेंडे के इर्दगिर्द बनाया माहौल

aapnugujarat

વિકાસની સાથે શાંતિ અને સદ્‌ભાવના જરૂરી : નીતિશ

aapnugujarat

पीएम मोदी के जंगलराज बयान पर तेजस्वी का तंज : बिहार की बेरोज़गारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1