Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भाजपा ने अभी से हिंदुत्ववादी अजेंडे के इर्दगिर्द बनाया माहौल

अगले लोकसभा चुनाव में अब दो साल से कम वक्त ही बचा हैं, इससे पहले सत्ताधारी भाजपा अपने परंपरागत हिंदुत्ववादी अजेंड़े के तहत देश में पर्याप्त माहौल पैदा कर चुकी हैं । बाबरी मस्जिद केस, जम्मू कश्मीर और वहां के नागरिकों को विशेष तवज्जो देने वाले आर्टिकल ३७० और आर्टिकल ३५ए को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भाजपा के अजेंडे के मुताबिक मुफीद हैं । इन तीनों ही मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही हैं । जानकार मानते हैं कि इन मुद्दों को कानूनी और संवैधानिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के साथ ही भाजपा २०१९ आम चुनाव के लिए जोरदार तैयारी में जुट चुकी हैं । बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई में एक तीन सदस्यीय बेंच बनाई हैं । यह बेंच उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिनमें राम मंदिर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दिए गए फैसले को चुनौती दी गई हैं । सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को इस मुद्दे पर सुनवाई शुरु हो गई हैं । यूपी शिया वफ्क बोर्ड ने भी इस मुद्दे को गरमा दिया हैं । उसने कोर्ट में याचिका देकर इस प्रोपर्टी पर न केवल मालिकाना हक जताया हैं । बल्कि विवादित जगह से दूर मुस्लिम इलाके में मस्जिद के निर्माण पर सहमति दी हैं । शिया वक्फ बोर्ड ने कहा है कि इस मुद्दे को सुन्नी वक्फ बोर्ड का कोई दावा नहीं बनता । शिया वक्फ बोर्ड ने यह भी माना है कि मंदिर को तोड़कर उस जगह मस्जिद बनाई गई थी । दिलचस्प चीज यह है कि अयोध्या केस को कोर्ट में भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी लड़ रहे हैं । जिन्होंने इस केस की तत्काल सुनवाई और निस्तारण की मांग की हैं । वहीं भाजपा की इस मामले में आधिकारिक लाइन कानूनी या बातचीत पर आधारित निकला हल हैं ।

Related posts

૮ વર્ષમાં કેન્દ્ર દ્વારા મનરેગા પાછળ ૫ લાખ કરોડનો ખર્ચ : કેન્દ્રીય નાણાં મંત્રી

aapnugujarat

બજેટ સત્ર તોફાની બનવાના સ્પષ્ટ એંધાણ : નીરવ મોદી કાંડ ચમકશે

aapnugujarat

ભારતીય સીમાની સુરક્ષા મામલે સરકાર દ્વારા આધુનિક ટેકનોલોજીનો ઉપયોગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1