Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

५ सालों में वैश्विक राजनीति में बढ़ गया हैं भारत का कद : एस. जयशंकर

नौकरशाह से विदेश मंत्री बने एस. जयशंकर ने नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि बीते ५ सालों में दुनिया भर में भारत का कद बढ़ा है । एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि देश की बड़ी आबादी यह मानती है कि भारत का रुतबा दुनिया में बीते ५ वषोर्ं में बढ़ा है । उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि सभी मंत्रालय समन्वय के साथ काम कर रहे हैं । वैश्वीकरण और अर्थव्यवस्था के सवालों पर जयशंकर ने कहा कि ग्लोबालइजेशन फिलहाल मुश्किल दौर में है । ग्लोबल सप्लाई चेन, टेलेंट की मोबिलिटी और मार्केट तक पहुंच जैसे तमाम मसले हैं, जिन पर बीते कुछ दिनों में बदलाव आया है । उन्होंने कहा कि यदि हम आज के दौर में आर्थिक बदलावों को अमल में लाना चाहते हैं तो फिर विदेश नीति की भी इसमें अहम भूमिका है । जयशंकर ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बाहरी कारकों को डील करना भी जरूरी है । हमें ऐसी साझेदारी और मेकेनिज्म विकसित करना होगा ताकि विदेश में हमारी कंपनियां पैर जमा सकें । एस. जयशंकर ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के कमजोर पड़ने की एक वजह दुनिया के कई देशों में राष्ट्रवाद का उभार भी है । इसके कारण काफी जटिल हैं, लेकिन इसे चुनावी वैधता मिली है । उन्होंने कहा कि दुनिया एक बार फिर से नए संतुलन स्थापित कर रही है । चीन और कुछ हद तक भारत के तेजी से उभार ने नए समीकरण पैदा किए हैं । बीते २० सालों में दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ा चेंज आया है । उन्होंने कहा, इस पर काफी जोर है कि अलग-अलग मंत्रालय पूरे समन्वय के साथ काम कर सकें । मैं बीते एक सप्ताह से ही मंत्री हूं और मैंने वित्त और वाणिज्य मंत्रियों के साथ इतना वक्त बिताया है, जितना अपने मंत्रालय को भी समय नहीं दिया ।

Related posts

પત્ની ઘરે ૧૦ મિનિટ મોડી પહોંચતા પતિએ ટ્રિપલ તલાક આપ્યા

aapnugujarat

પીએનબીના ખાતાઓ ફ્રીઝ થયાનાં મેસેજ વાયરલ

aapnugujarat

रामविलास पासवान ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1