Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रामविलास पासवान ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

राज्यसभा के लिए पिछले सप्ताह बिहार से निर्विरोध निर्वाचित हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने पासवान को शपथ के लिए आमंत्रित किया। अपने लंबे राजनीतिक करियर में दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए पासवान ने हिंदी में शपथ ली। लोक जनशक्ति पार्टी नेता पासवान निर्विरोध निर्वाचित हुए। बिहार से पासवान के मंत्रिमंडलीय सहयोगी रविशंकर प्रसाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पटना साहिब संसदीय सीट से चुनाव जीते हैं। उनके राज्यसभा से इस्तीफे के बाद उच्च सदन में उपचुनाव आवश्यक हो गया था। पासवान प्रसाद की जगह ही उच्च सदन में आए हैं।
पासवान के शपथ लेने के बाद उनसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने मुस्कुराते हुए पूछा कि वह कितनी बार संसद के लिए चुने गए हैं। इस पर हंसते हुए पासवान ने जवाब दिया 11 बार। इनमें से नौ बार लोकसभा सदस्य एवं दो बार राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। पासवान ने सभापति को आज उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। इस बार पासवान ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। हाजीपुर लोकसभा सीट से कई बार जीत दर्ज कर चुके पासवान की जगह इस बार, यह संसदीय सीट उनके छोटे भाई एवं लोजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने जीती है। 1960 के दशक में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के विधायक के तौर पर राजनीतिक सफर शुरू करने वाले पासवान 2010 में अपनी हाजीपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद तत्कालीन सहयोगी राजद के समर्थन से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। पासवान ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले, 2014 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और राजग प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने हाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव जीता था।

Related posts

टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड़ित करने का समय आ गया है..!

aapnugujarat

આરએસએસ હરિયાણામાં પ્રણવ મુખર્જીના ફાઉન્ડેશનના કામમાં મદદ કરશે

aapnugujarat

एंबी वैली की निलामी में दखल का आरोप : सेबी ने सहारा पर अवमानना का केस दाखिल किया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1