Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चलो बदलते हैं अभियान: बंगाली को असम की पहली भाषा बनाने के अभियान पर बवाल

पश्चिम बंगाल के बुद्धिजीवियों का एक समूह बंगाली को असम की पहली भाषा बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘चलो पलटई’ (चलो बदलते हैं) अभियान चला रहा है, जिसकी कई बंगाली संगठनों ने निंदा की है। यह अभियान ऐसे मौके पर शुरू हुआ है, जब नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के अपडेशन का काम चल रहा है और इस साल 31 जुलाई तक फाइनल एनआरसी पब्लिश होने की उम्मीद है। इस मूवमेंट के खिलाफ पूरे असम के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। असम पुलिस के इंटेलीजेंस विंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, हम पूरे कैंपेन की निगरानी करने के साथ सोशल मीडिया और जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस कैंपेन को पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों ने शुरू किया है।
अधिकारी ने कहा, यह अभियान चलाने वाले का मकसद है कि अगली जनगणना में हिंदू और मुस्लिम बंगाली अपनी मातृभाषा वाले कॉलम में बंगाली लिखें। इस तरह से बंगाली असम की पहली भाषा बन जाएगी। अगली जनगणना 2021 में होने की संभावना है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, असम में कम से कम तीन या चार एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। असम के सारे भाषाई अल्पसंख्यक संगठन इस अभियान का विरोध कर रहे हैं।

Related posts

ત્રાસવાદીઓ માટે શ્રીનગર સેન્ટ્રલ જેલ સ્વર્ગસમાન

aapnugujarat

पुलवामा में आतंकियों ने किया हमला

editor

ISIS साजिश मामले में NIA के कर्नाटक-तमिलनाडु के 20 ​ठिकानों पर छापे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1