Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

इस बार और बड़ा होगा गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी फ्रंट : अखिलेश

लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण का रण बाकी है। आखिरी चरण में पूर्वी यूपी की महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव होना है और समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव पूर्वी यूपी के जिलों में प्रचार कर रहे हैं । अखिलेश को भरोसा है कि इस बार देश को गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री मिलेगा । वह पहले भी कई मौकों पर यह कह चुके हैं। अखिलेश ने कहा कि क्षेत्रीय दलों ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं । उनका मानना है कि गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी फ्रंट बड़ा होगा । अखिलेश ने कहा, ऐसे कई गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दल हैं जो जीत रहे हैं । केसीआर, नायडू सभी गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी सरकार की कोशिश कर रहे हैं । ममता दीदी ने हमें कॉल किया और हम सभी वहां गए । यह एक प्रयोग होगा जो २३ मई के बाद देखने को मिलेगा.. पहले भी कई क्षेत्रीय दलों ने प्रधानमंत्री दिए हैं लेकिन इस बार यह एक बड़ा गैर-बीजेपी, गैर- कांग्रेस फ्रंट बनेगा । पीएम मोदी कह रहे हैं कि गैर-बीजेपी सरकार का मतलब राष्ट्र की सुरक्षा से समझौता है, इस पर खिलेश ने पलटवार करते हुए कहा, हम राष्ट्रीय सुरक्षा से किस समझौते की बात कर रहे हैं? लोग जानते हैं और बखूबी समझते हैं कि पीएम क्या बोल रहे हैं । जनता रेडार है और आप उसे गुमराह नहीं कर सकते। क्या आप सोच सकते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री क्या कह रहे हैं ? क्या यह संभव है कि अगर बादल हों तो रेडार सिग्नल नहीं पकड़ सकता । बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था, एयर स्ट्राइक के दौरान मौसम अचानक खराब हो गया था । एक्सपट्‌र्स का विचार आया कि तारीख बदल दी जाए लेकिन मुझे गोपनीयता का खयाल आया । मैंने सोचा कि इतने बादल हैं तो एक फायदा है कि हम रेडार से बच सकते हैं और बादलों का फायदा भी मिल सकता है। मैंने कहा ठीक है इसी मौसम में जाइए ।
अखिलेश ने आगे कहा, जनता की रेडार ने सारे सिग्नल, सारे झूठ पकड़ लिए हैं। मेरे पिता ने देश को सर्वश्रेष्ठ एयरक्राफ्ट सुखोई दिया । क्या इसके बाद कोई नया एयरक्राफ्ट बनाया गया? यूपी ने सैन्यबलों को सबसे अधिक योगदान दिया है ।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने शुरु किया बीजेपी का स्वर्ण युग : अमेरिकी थिंक टैंक का बयान

aapnugujarat

અમિત શાહે ઠાકરેને ફોન કર્યો, ભાજપ-સેના વચ્ચે ઘીના ઠામમાં ઘી પડી જવાની આશા

aapnugujarat

सड़क पर नमाज सही तो कांवड़ यात्रा गलत कैसेः सीएम योगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1