Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

विभिन्न मुद्दो से ध्यान भटका रही हैं सरकारः राहुल गांधी

केन्द्र सरकार के द्वारा जारी किए गये आंकड़ो से साफ है कि देश की जीडीपी में भारी गिरावट हुई हैं । भारत की जीडीपी ग्रोथ ७ से घटकर ६.१ पर पहुंच गई हैं । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं । राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर कहा कि देश की जीडीपी लगातार गिर रही हैं । देश में बेरोजगार बढ़ रहा हैं । इन सभी के अलावा अपने फेलियर को छुपाने के लिए कई अलग तरह के मुद्दो को उठाया जा रहा हैं । रफ्तार के मामले में चीन ने जनवरी-मार्च २०१७ के दौरान ६.९ फीसदी की ग्रोथ देकर इस दौरान भारत की ६.१ फीसदी ग्रोथ को पछाड़ दिया हैं । केन्द्र सरकार के आए जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक ८ नवम्बर २०१६ को नोटबंदी के फैसले से उस वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही (जनवरी मार्च २०१७) की विकास दर चौपट हो गई हैं । जहां सरकार को उम्मीद थी कि इस वित्त वर्ष में भी देश की जीडीपी ७ फीसदी से उपर की ग्रोथ दर्ज करने में सफल होगी, उसकी उम्मीद पर पानी फिर चुका हैं । देश एक बार फिर माध्यम से सुस्त जीडीपी ग्रोथ वाले देशो में शुमार हो गया हैं । गौरतलब है कि चीन सरकार के जनवरी मार्च २०१७ के जीडीपी आंकड़े ६.९ फीसदी की ग्रोथ दिखा रहे हैं । यह भारत के लिए बडी चुनौती हैं । क्योकि इन आंकड़ों का साफ सकेत हैं कि चीन एक बार फिर तेज भागने वाली अर्थव्यवस्था के दौर में घुसने जा रही हैं दोनों चीन और भारत ने पिछले कुछ वर्षो से बड़े आर्थिक सुधारों को अंजाम दिया है जिससे दोनों की अर्थव्यवस्था में बडी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं ।

Related posts

नोटबंदी की आज पहली वर्षगांठ : बीजेपी आक्रमक

aapnugujarat

જીસેટ-૩૧ સફળરીતે લોંચ કરાયું

aapnugujarat

News about my appointment as GUV of Andhra Pradesh is not true”: Sushma Swaraj

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1