Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जीएसटी से परेशानीः स्टॉक घटा रहे हैं होलसेलर और रिटेलर

जीएसटी को लेकर अपनी उत्पादन और मूल्य निर्धारण रणनीति में बदलाव करनेवाली हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयुएल) प्रोक्टर ऐंड गैंबल (पी एन्ड जी) और कॉलगेट पामोलिव जैसी एफएमसीजी कंपनियां अब होलसेलर्स और रिटेलर्स को प्रोडक्ट और कैश डिस्काउंट का ऑफर दे रही हैं । सरकार ने १ जुलाई से जीएसटी लागू करने का फैसला किया हैं । ऐसे में कंपनियां पक्का करना चाहती हैं कि टैक्स को लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन होने पर नई व्यवस्था के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश में दुकानदार उनके माल का स्टॉक करना रोक न दें । बताया जा रहा हैं कि कोलगेट मई और जून के लिए रिटेलर्स और होलसेलर्स का मार्जिन दोगुना या तीन गुना तक करने का वादा कर रही हैं । मामले के जानकार सूत्रो ने बताया कि संतूर ब्रांड नेम से प्रोडक्ट बेचने वाली विप्रो ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को तय मात्रा से ज्यादा सामान स्टॉक करने और टैक्स में फर्क आने पर मुआवजा देने का वादा किया हैं । देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्‌स कंपनी एचयुएल ने कहा कि बिना किसी दिक्कत नई टैक्स व्यवस्था में शिफ्टिंग के लिए कुछ क्लौरिफिकेशन की जरुरत हैं । उसने ईमेल में लिखा है कि १ जुलाई तक ट्रांजिक्शन पूरा हो जाए, इशके लिए कंपनी वेंडर्स और कस्टमर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं । लेकिन समय पर स्मूद ट्रांजिशन के लिए हमें कुछ चीजों में स्पष्टीकरण की जरुरत होगी । हालांकि एफएमसीजी कंपनियों को इन सबसे लिए कारोबारियों को समझाना मुश्किल होगा । राजस्थान के शंकर श्री एंटरप्राइज के मालिक वासुदेव छुटवानी कहते हैं कि कॉलगेट और प्रोक्टर एंड गैंबल हमें २-४ प्रतिशत ज्यादा मार्जिन से लुभाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हमें कोई बोझ नहीं चाहिए । डाबर, मैरिको और एचयुएल जैसी कंपनियों के हर प्रोडक्ट का स्टॉक २० पर्सेट तक घटा लिया हैं और जून में खासतौर पर १५ तारीख के बाद इनका स्टॉक घटाकर ५० पर्सेट तक लाने का प्लान बना रहे हैं ।

Related posts

સેંસેક્સ વધુ ૧૧૮ પોઇન્ટ સુધરી બંધ રહ્યો

aapnugujarat

સ્માર્ટફોનના બજાર માટે ૨૦૧૮નું વર્ષ ફિક્કું રહ્યું !

aapnugujarat

રિટેલ ફુગાવો નવેમ્બરમાં ૪ ટકાથી પણ ઉપર રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1