Aapnu Gujarat
રમતગમત

कुंबले की फीस बढ़ोतरी की मांग से बीसीसीआई नाराज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु करेगा । फिलहाल अनिल कुंबले टीम के मुख्य कोच है, इसलिए उन्हें चयन प्रक्रिया में सीधी एंट्री मिलेगी । इससे पहले माना जा रहा था कि कुंबले के बेहतर प्रदर्शन के मद्देनजर उनका कोन्ट्रैक्ट आगे बढाया जा सकता है । बता दें कि कुंबले का वर्तमान कार्यकाल आईसीसी चैपियंस ट्रोफी के बाद खत्म हो रहा है । माना जा रहा है कि १ जुन से १८ जुन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत अपना खिताब बचाने में कामयाब होगा । २०१३ में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत विजेता बना था । माना जा रहा है कि खिलाडियो और खुद की सैलरी मैं बडे इजाफे की मांग कर रहे कुंबले से बोर्ड नाराज है । मीडिया को जारी प्रेस रिलीज में बोर्ड ने कहा है कि वह पुरुष टीम के हेड कोच के पद के लिए योग्य उम्मीदवारो को बुलाने जा रहा है । इसके अलावा, निष्पक्ष और पुरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्वित करने के लिए कमिटी ओफ एडमिनिस्ट्रेटर्स का एक सदस्य भी क्रिकेट अडवाइजरी कमिटि के साथ चयन प्रक्रिया पर नजर रखेगा । बता दे कि अडवाइजरी कमिटि में सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे पूर्व क्रिकेटर है । चैपियंस ट्रोफी के बाद टीम इंडिया को जुलाई में वेस्ट इंडीज में वनडे और टी २० मैच खेलने है । बोर्ड के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट के ये तीन महान खिलाडी सबसे योग्य कैडिडेट को तय करने के लिए न केवल उनका इंटरव्यु करेगे बल्कि उनका प्रजेंटेशन भी देखेगे । बोर्ड को ऐसे कोच की तलाश है जो टीम को गाइड करने के अलावा भारतीय क्रिकेट को और आगे ले जाए । बता दे कि बतौर कोच, कुंबले के कार्यकाल में भारत ने वेस्ट इंडीज, न्युजीलैंड, इंग्लैड, बांग्लादेश और ओस्ट्रेलिया से टेस्ट सिरीज जीतते हुए आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर वन की जगह पाई है । इसके अलावा, सीमित ओवरो की सिरीज में भी न्युजीलैंड और इंग्लैड को शिकस्त दी है । उल्लेखनीय है कि कोच कुंबले की अवधि में भारतीय टीम ने वेस्ट इन्डिज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ओस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर आईसीसी टेस्ट रेन्कींग में नंबर वन स्थान प्राप्त करने में सफलता मिली थी । साथ ही सीमित ओवर की सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड और इग्लैंड के सामने जीत प्राप्त की थी ।

Related posts

ब्रैट ली सामने आए तो बहुत पिटाई करूंगा : सहवाग

aapnugujarat

टी20 : टेम्बा बावुमा ने कहा- भारत ने हमें बुरी तरह नहीं हराया

aapnugujarat

BCCI ने सालाना बैठक में लिया बड़ा फैसला, IPL में 8 की बजाय खेलेंगी 10 टीमें

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1