Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बीजेपी-कांग्रेस सांपनाथ और नागनाथ की तरह : मायावती

छत्तीसगढ़ में अजित जोगी की अगुवाई वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया है । बीजेपी और कांग्रेस को सांपनाथ और नागनाथ बताते हुए मायावती ने कहा कि उनका गठबंधन इन दोनों पार्टियों से कतई नहीं करेगा । मायावती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीएसपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जेसीसी) गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा । ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी अन्य दल से समर्थन लेने की कल्पना नहीं की जा सकती । उन्होंने कहा, हमें और अजित जोगी को (पूर्ण बहुमत मिलने का) परा भरोसा है लेकिन जहां तक बीजेपी और कांग्रेस से गठबंधन की बात है तो ऐसा करने के बजाय हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे । मालूम हो कि जेसीसी-बीएसपी गठबंधन के मुख्य पद के उम्मीदवार जोगी ने गुरुवार को कहा था, राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए कुछ भी हो सकता है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं बनेगी । उनसे पूछा गया था कि अगर जेसीसी-बीएसपी गठबंधन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाता है तो क्या वह बीजेपी का साथ लेंगे । जोगी के इसी बयान पर मायावती ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है ।

Related posts

એલપીજી સબસિડીમાં બે માસમાં ૬૦ ટકાનો ઉછાળો

aapnugujarat

બંગાળમાં જમ્મુ કાશ્મીર કરતા પણ ખરાબ હાલત છે : મોદી

aapnugujarat

આંધ્રપ્રદેશના સમર્થનમાં હવે રાહુલ ગાંધી પણ ઉતરી ગયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1