Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भारत- आफ्रिका के व्यापारी संबंध और मजबूत होगेः रुपाणी

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने महात्मा मंदिर में आयोजित रही आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक की ५२वीं वार्षिक मीटिंग में आयोजित इन्डिया आफ्रिका पार्टनर्स इन ग्रोथ प्रदर्शन का उद्धाटन करने हुए कहा कि यह प्रदर्शनी से भारत आफ्रिका का व्यापारी संबंध ओर मजबूत होगा । मुख्यमंत्री ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर परिसर में अदाजित ३१०० चोरसमीटर इलाके में फैले ६७ एग्जीबिटर्स द्वारा निर्माण हुए १५० से अधिक स्टोल वाले प्रदर्शन को देखा हैं । इस तरह के एग्जिबिशन से भारत आफ्रिका के उद्योग गृहों एक दूसरे को अच्छे से समज सकेंगे जिससे यह देशों में ओर उद्योगो की स्थापना होगी और रोजगार के मौको में भी वृद्धि होगी । इतना हा नहीं व्यापारी संबंध सुद्दढ़ होने पर आयात-निकास को गति मिलेगी । मुख्यमंत्री ने भारत आफ्रिका के देशों के बीच कृषि-सिंचाई, फार्मा तथा सोलार उर्जा जैसे क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे केन्द्र के वित्त विभाग के राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह प्रदर्शन को भारत -आफ्रिका के आर्थिक संबंधों को ओर मजबूत करने वाला कहा हैं । जबकि केन्द्रीय राज्यमंत्री संतोषकुमार गंगवार ने यह प्रदर्शन को भारत-आफ्रिकन देशों के उद्योगपतियों के लिए विचार -विमर्श का महत्वपूर्ण प्लेटफोर्म कहा हैं । साथ ही कहा कि दुनिया के देशों में इस इवेन्ट के अपनी पहचान बनेगी । आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक के वाइस प्रेसिडन्ट श्रीयुत पेरी गुशलीन समेत के अग्रणी इस प्रदर्शन में डिजिटल फोटो कोर्नर, गुजरात सोलार पार्क, गुजरात टुरिजम के वर्च्युअल रीयालिटी डिवाइस, कृषि और इनोवेशन- स्टार्टअप के स्टोल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की थी ।

Related posts

રક્ષાબંધનનાં દિવસે બ્રાહ્મણોએ જનોઈ બદલી

aapnugujarat

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर, दोस्त को बदनाम करने वाली महिला गिरफ्तार

editor

રાજ્યના ૪ ડેમ તળિયાઝાટક

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1