Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

यूपी से लेकर झारखंड तक फैली हैं अराजकताः राहुल

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार के तीन सालों के काम गिना रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार की कमियों को जनता के सामने रख रहे हैं । मोदी सरकार विकास का डंका पीट रही है और कांग्रेस उपाध्यक्ष कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं । सोमवार को राहुल गांधी ने भाजपा शासित राज्यों मंे कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा । राहुल गांधी ने ट्‌वीट में लिखा, राजस्थान से लेकर यूपी, हरियाणा और अब झारखंड जैसे भाजपा शासित राज्यों में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई हैं । क्या पीएम मोदी जवाब देंगे । राहुल गांधी ने अपने ट्‌वीट के साथ झारखंड की वो खबर भी शेयर की है जिसके मुताबिक एक युवक अपनी जान बचाने के लिए भीड़ से गुहार लगा रहा हैं । बता देैं कि यूपी में नई सरकार बनने के बाद सहारनपुर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं । इलाके में तमाम हिंसक घटनाएं सामने आ चुकी हैं । वहीं राजस्थान में भी गौरक्षकों पर एक कथित गौतस्कर को पीट-पीटकर मार देने का आरोप लगा था। हाल ही में झारखंड भी हिंसा की आग में झुलस रहा हैं । वहां अपहरण के आरोप में कुछ लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं । जिसके बाद झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं । राहुल गांधी ने इससे पहले १६ मई को भी मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर सवाल उठाए थे । राहुल ने मोदी सरकार को जनता के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार बताया था ।

Related posts

रेलवे में भर्तियों पर रोक

editor

૩૩.૫ કરોડ જનધન એકાઉન્ટમાંથી ૨૫.૬ કરોડ એકાઉન્ટ એક્ટિવ

aapnugujarat

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : TISS रिपोर्ट पर SC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1