एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार के तीन सालों के काम गिना रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार की कमियों को जनता के सामने रख रहे हैं । मोदी सरकार विकास का डंका पीट रही है और कांग्रेस उपाध्यक्ष कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं । सोमवार को राहुल गांधी ने भाजपा शासित राज्यों मंे कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा । राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, राजस्थान से लेकर यूपी, हरियाणा और अब झारखंड जैसे भाजपा शासित राज्यों में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई हैं । क्या पीएम मोदी जवाब देंगे । राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ झारखंड की वो खबर भी शेयर की है जिसके मुताबिक एक युवक अपनी जान बचाने के लिए भीड़ से गुहार लगा रहा हैं । बता देैं कि यूपी में नई सरकार बनने के बाद सहारनपुर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं । इलाके में तमाम हिंसक घटनाएं सामने आ चुकी हैं । वहीं राजस्थान में भी गौरक्षकों पर एक कथित गौतस्कर को पीट-पीटकर मार देने का आरोप लगा था। हाल ही में झारखंड भी हिंसा की आग में झुलस रहा हैं । वहां अपहरण के आरोप में कुछ लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं । जिसके बाद झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं । राहुल गांधी ने इससे पहले १६ मई को भी मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर सवाल उठाए थे । राहुल ने मोदी सरकार को जनता के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार बताया था ।