Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

तीन तलाक बिल : कांग्रेस सरकार को समर्थन देने तैयारः सुष्मिता देव

तीन तलाक बिल पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को समर्थन देने का मन बना लिया है । हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है । पार्टी नेता की ओर से कहा गया है कि अगर सरकार गुजारा भत्ता का प्रावधान लाती है तो कांग्रेस जरूर समर्थन देगी । यह बयान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने किया ।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार तीन तलाक विरोधी विधेयक में महिला के लिए गुजारा भत्ता का प्रावधान करती है तो कांग्रेस इस विधेयक का समर्थन जरूर करेगी । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक के लिए तीन तलाक विधेयक की शर्त रखकर सौदेबाजी कर रही है । सुष्मिता देव ने कहा, हम तीन तलाक विरोधी विधेयक के खिलाफ में कभी नहीं थे, लेकिन विधेयक का मौजूदा स्वरूप मुस्लिम महिलाओं को नुकसान पहुंचाने वाला है । इसमें पीड़ित महिला के लिए गुजारा भत्ता का प्रावधान होना चाहिए । उन्होंने कहा, महिला के गुजारा भत्ता के लिए मैंने लोकसभा में संशोधन पेश किया था लेकिन वह पारित नहीं हो सका । अगर यह संशोधन स्वीकार कर लिया जाता है तो हम इस विधेयक का बिल्कुल समर्थन करेंगे । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, विधेयक का मकसद यही है कि मुस्लिम महिला को न्याय मिले और तीन तलाक पर अंकुश लगे, लेकिन पति जेल चला जाएगा तो महिला की जीविका का क्या होगा । इस पहलू पर हमें ध्यान देना होगा । गौरतलब है कि एक बार में तीन तलाक के खिलाफ लाया गया, मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और फिलहाल राज्यसभा में लंबित है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने १६ जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पारित किए जाने के लिए सहयोग करने को कहा था । उसके बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि कांग्रेस महिला आरक्षण ही नहीं, बल्कि तीन तलाक, हलाला और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग संबंधी विधेयकों पर भी सरकार का साथ दे ।

Related posts

સીબીઆઈ વિવાદ : રાવની નિમણૂંક કરવાને લઇ સુપ્રીમમાં અરજી દાખલ

aapnugujarat

केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया: गिरिराज

aapnugujarat

लड़की को ‘कॉल गर्ल’ कहना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं : सुप्रीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1