Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिना अप्रूवल दवाई बेचने वाली कंपनियों पर केंद्र लेगा एकशन

मार्केट में आजकल बड़ी तादाद में बिना मंजूरी के दवाएं बिक रही है । अब केंद्र बड़ी फार्मासूटिकल कंपनियों द्वारा बिना मंजूरी के बेची जा रही दवाइयों पर जल्द ऐक्शन लेगा । केंद्र उन उत्पादकों पर शिकंजा कसेगा जो बिना क्लिनिकल ट्रायल और अप्रूवल के इमर्जेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव, ऐंटी-ओबेसिटी और फर्टिलरी फॉर्म्युलेशन जैसी दवाएं बाजार में बेच रहे हैं । ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक एक्ट में यह संशोधन इसलिए लाया जाएगा ताकि कंपनियों द्वारा दवाइयों की कवोलिटी सुनिश्चित की जा सके जिन्हें बड़ी फार्मासूटिकल कंपनियों के लेबल के साथ बेचा जाता है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पिछले ३ महीने में कई कंपनियों द्वारा नियमों के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है । डीसीजीआई की जांच के अनुसार यह दवाइयां उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और दमन के छोटे उत्पादकों द्वारा बनाई जा रही थी और इन दवाइयों को बड़ी कंपनियां अपने लेवल के साथ बेच रही थी । डीसीजीआई के एक अधिकारी ने बताया कि हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं और जांच जारी है । हमने कोई कंपनियों को ऐसी दवाइयों को बनाने और उनकी मार्केटींग करने को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक इंस्पेक्टर ने पाया कि इन दवाइयों को बनाने के लिए चीन से सामान मंगवाया जा रहा था । यह सामान चीन से फूड आइटम के रूप में मंगाया जा रहा था ।

Related posts

MMB suspended ferry services in Mumbai due to Cyclone Vayu

aapnugujarat

પૂર્વ ભારતીય કેપ્ટન અજીત વાડેકરનું નિધન

aapnugujarat

શું ભાજપ મને પણ એક ગાય આપશે : અસદુદ્દીન ઓવૈસી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1