Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चीफ सेक्रटरी को नोटिस मामले में HC ने दिल्ली सरकार को दी हिदायत

चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ बदलसलूकी करने और विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस देने को लेकर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर सख्त टिप्पणी की है । उच्च न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और नौकरशाही को माहौल को ठंडा करने के प्रयास करने चाहिए । हाई कोर्ट ने कहा, सरकार और नौकरशाही को संबंधों को सुधारने के प्रयास करने चाहिए । दिल्ली के चीफ सेक्रटरी को विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस देना, ऐसे मामलों को गरमाने का काम करता है ।
सोमवार को चीफ सेक्रटरी ने हाई कोर्ट में विशेषाधिकार समिति के नोटिस को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी । दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में कथित रूप से भाग नहीं लेने पर उन्हें नोटिस जारी कर पेश होने को कहा गया था ।
समिति की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद सदन की अवमानना के लिए मुख्य सचिव के खिलाफ २१ फरवरी के विशेषाधिकार हनन कार्यवाही की सिफारिश की थी । दिल्ली विधानसभा की समिति ने प्रकाश पर आरोप लगाया कि उन्होंने विशेषाधिकार नोटिस के उल्लंघन के संबंध में उच्च न्यायालय से झूठ बोला है ।

Related posts

દેશમાં કોરોનાના દૈનિક કેસ ૬૦ હજારથી ઓછા

editor

દેશમાં ૨૪ કલાકમાં કોરોનાના નવા ૯૬,૬૮૨ કેસ, ૪૪૬ના મોત

editor

PM Modi paid tribute to Syama Prasad Mukherjee on his 118th birth anniversary

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1