Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुलमहोर पार्क मॉल के बाहर युवती के मामले में दो स्पा के मालिकों के बीच मारपीट

शहर के सेटेलाइट क्षेत्र में स्पा में काम करती थाईलैंड की युवती को अपने स्पा में काम के लिए रखने पर दो स्पा के मालिकों के बीच मारपीट की घटना हुई है । इस बारे में एक स्पा के मालिक ने अन्य स्पा के मालिक विरूद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । सोला साइंस सिटी रोड पर स्थित श्याम रेसिडेन्सी में निकुंज महेरिया चार महीने से रहते है । साइंस सिटी रोड पर स्थित जेबीआरवाला बिल्डिंग में लोर्ड स्पा एंड सलून नाम का स्पा चलाते है । थाईलैंड की निवासी और हाल में सेटेलाइट गुलमहोर पार्क मॉल में लीली स्पा नाम के स्पा सेन्टर में नौकरी करती नटी नाम की युवती निकुंज की मित्र है । नटी को लीली स्पा में काम नहीं करना था फिर भी रोहित नाम का युवक जबरदस्ती से काम कराता था । जिसके लिए वह सेटेलाइट पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए गये थे लेकिन समझौता करने का तय किया गया था । रोहित ने निकुंज को फोन करके गुलमहोर पार्क मॉल के पास बुलाते ही निकुंज गुलमोहर पार्क में गया था जहां रोहित नाराज होकर विवाद करने लगा तुम नटी को यहां से क्यों ले गया यह कहकर स्टिक लेकर निकुंज की पीटाई की थी । घटना होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये थे और उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था । निकुंज ने रोहित के विरूद्ध सेटेलाइट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर सेटेलाइट पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ઉનાળામાં 44 ડીગ્રી તાપમાન વચ્ચે રાજ્યના આ વિસ્તારમાં કમોસમી વરસાદ, ભારે પવન જોવા મળ્યો

aapnugujarat

OBC માં પાટીદાર સમાજનો સમાવેશ કરો : Hardik Patel

editor

લોકડાઉનના સમય દરમ્યાન ભક્તોને ભગવાન સાથે જોડવા માટે શ્રી સોમનાથ ટ્રસ્ટ દ્વારા નવી ડીઝીટલ સેવા દ્વારા ઇ-સંકલ્પ કરાવવાનો પ્રારંભ..

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1