Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सीट वाइज लाइव वेब कास्टिंग करने के लिए तैयारी

राज्य विधानसभा की १८२ सीटों के लिए दो चरणों में मतदान पूरा होने के बाद जबकि सोमवार को राज्य में ३७ स्थलों पर एक साथ मतगिनती शुरू की जायेगी तब राज्य चुनाव आयोग द्वारा गुजरात में मतगिनती के समय में पहलीबार विधानसभा की सभी १८२ सीट वाइज लाइव वेबकास्टिंग करने का निर्णय किया गया है ।यह व्यवस्था के कारण मतगिनती प्रक्रिया पर क्षण-क्षण की नजर गांधीनगर में बैठे-बैठे मालूम कर सकेंगे । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राज्य विधानसभा की सभी १८२ सीटों की मतगिनती १८ दिसम्बर को सुबह से एक साथ शुरू की जायेगी इस समय में सभी मतगिनती केन्द्र में सीट के अनुसार लाइव वेबकास्टिंग करने के बारे में सभी उप जिला चुनाव अधिकारी को परिपत्र दिया गया है । जिसे लेकर मतगिनती केन्द्र में विशेष कैमरे लगाये जायेंगे इसके अलावा वेब कास्टिंग के बारे में साधनों को भी लगाया जाएगा । जिसकी मदद से सोमवार को सुबह से शुरू होनेवाली विधानसभा सीटों की मतगिनती प्रक्रिया की नजर रखी जा सकेगी । सामान्य रूप से अतिसंवेदनशील या संवेदनशील सीटों पर लाइव वेबकास्टिंग किया जाता है । लेकिन इस बार पहलीबार राज्य की सभी १८२ विधानसभा सीटों की मतगिनती के समय में सीट वाइज लाइव वेबकास्टिंग करने का निर्णय किया गया है । इस बारे में निजी कंपनी को कामकाज सौंपे जाने की वजह से सिर्फ मतगिनती केन्द्रों में कैमरे और वेबकास्टिंग के लिए जरूरी साधनों के लिए जगह आवंटित करानी होगी ।

Related posts

તા.૨૦-૨૧ સપ્ટેમ્બર’૨૦૧૭ ના રોજ મહાત્મા મંદીર ખાતે ઇન્ટરનેશનલ એકઝીબિશન એન્ડ કોન્ફરન્સ ‘‘ઇન્ડિયા કેમ ગુજરાત-૨૦૧૭’’ યોજાશે

aapnugujarat

જસ્ટિસ લોયા કેસમાં સુપ્રીમના ચુકાદાથી સત્યની જીત : રૂપાણી

aapnugujarat

નવરાત્રિ : રોમીયોગીરી કરતાં વધુ આઠ યુવકો પકડાઇ ગયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1