Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

सीबीएसई बोर्ड के एडमिट कार्ड ५ फरवरी को मिलेगा : मार्च महिने में कक्षा १०-१२ की परीक्षाएं होगी

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकन्डरी एज्यूकेशन बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा १०और १२ के मार्च में आयोजित होनेवाली परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड ५ फरवरी को इस्यू किया जाएगा । विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर से फरवरी को कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे । बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं । लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कई विद्यार्थियों के पिता के नाम, अपना या मां का नाम, जन्म तारीख या तो विषय में कई गलती कर दी गई है और इसमें सुधार करना होगा इसके लिए ८ जनवरी से २० जनवरी तक सुधार करने का कामकाज बोर्ड स्वीकार करेगा । उसके बाद सुधार की गई फाईनल सूची के साथ विद्यार्थियों को ५ तारीख को एडमिट कार्ड मिलेगा । स्कूल या तो विद्यार्थी परीक्षा फोर्म में दी गई जानकारी में २० जनवरी तक सुधार कर सकेंगे । यह सुधार स्कूल द्वारा बनायी गई केन्डिडेट लिस्ट के लिए होना चाहिए । कक्षा १० या १२ के वर्ग में केन्डिडेट लिस्ट में करेक्शन स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार ही कर सकेगी । सीबीएसई कक्षा परीक्षा ९ मार्च से शुरू होगी । जो १० अप्रैल तक चलेगी । जबकि कक्षा- १२ की परीक्षा ९ मार्च से २९ अप्रैल तक चलेगी । जिसका परिणाम सामान्य रूप से मई महीने के तीसरे सप्ताह में घोषणा करने की संभावना है । वर्ष २०१८ के वर्ष की कक्षा-१० की परीक्षा अब स्कूल स्तर पर लेने की बंद करने पर सभी विद्यार्थियों की परीक्षा अब बोर्ड द्वारा ही ली जायेगी । जिसमें ८० फीसदी बोर्ड की परीक्षा और २० प्रतिशत एसाइमेन्ट के गिने जायेंगे । पिछले कई वर्ष से सीबीएसई बोर्ड के कक्षा १० की परीक्षा अनिवार्य नहीं थी । जो इस वर्ष से अनिवार्य किया गया है । जबकि गुजरात बोर्ड की आगामी मार्च में ली जानेवाली कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का चूक गये विद्यार्थियों को ८ जनवरी तक लेइट फीस के साथ फोर्म भरने का मौका दिया गया है । १० दिसम्बर को रेग्युलेर फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अवधि पूरी हो गई है ।

Related posts

પબજી રમત ઉપર પ્રતિબંધ લગાવવા માટે રજૂઆત

aapnugujarat

ઓછુ ભણેલા કરતા વધુ ભણેલા લોકોમાં બેકારીનો દર વધારે : અહેવાલ

aapnugujarat

વિરમગામની ત્રિપદા ગુરુકુલમના વિદ્યાર્થીઓ અને શિક્ષકો દ્વારા સા.આ.કેન્દ્રમાં સ્વચ્છતા અભિયાન હાથ ધરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1