Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

विदेश व्यापर के लिए ८४५० करोड़ के इंसेंटिव्स का ऐलान

सरकार ने एक्सपोट्‌र्स को बढ़ावा देने और ज्यादा श्रम की जरूरतवाले सेक्टरों में रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए कुल ८४५० करोड़ रूपये के इंसेंटिव्स की घोषणा की । यह कदम पांच वर्षो की फोरन ट्रेड पोलिसी कसी मध्यावधि समीक्षा में उठाया गया । इस पोलिसी को २०१५ में लागू किया गया था । मर्चेडाइज एक्सपोर्ट फ्रॉर्म इंडिया स्कीम के तहत इंसेंटिव्स को लेदर, टेक्सटाइल, ऐग्रिकलचर प्रोडक्ट्‌स और कार्पेट्‌स के लिए २ से बढ़ाकर ४ पर्सेंट कर दिया गया । निर्यातकों की पूंजी फंसने की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने १ अप्रैल २०१८ से ई-वोलिट शूरू करने की योजना बनाई है । जीएसटी पर निर्यातकों की मदद करने के लिए एक्सपट्‌र्स की एक टीम बनाई जाएगी । केंद्र ने एक्सपोट्‌र्स अगेंस्ट सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए ड्युटी फ्री इंपोर्ट्‌स की इजाजत दी है और ड्युटी क्रेडिट स्क्रिप्स की वैलिडिटी बढ़ाकर २४ महीने कर दी है । स्क्रिप्स एक तरह से इंसेंटिव्स है, जिनका उपयोग एक्सपोर्टर कस्टम्स ड्युटी चुकाने में करते है । वाणिज्य एवं उद्योेग मंत्री सुरेश प्रभु ने रिव्यू जारी करते हुए कहा, निर्यात आर्थिक नीति का अहम हिस्सा है और यह विदेश नीति का भी हिस्सा होना चाहिए । उन्होंने कहा, एफटीपी रिव्यू का फोकस नए मार्केट्‌स और प्रोडक्ट्‌स तलाशने पर है ताकि परंपरागत बजारों और उत्पादों में भारत का हिस्सा बढ़ाया जा सके । १५ महीनो बाद पहली बार अक्टूबर में निर्यात कम हुआ था । तब एक्सपोट्‌र्स १.१ पर्सेंट की कमी के साथ २३.१ अरब डॉलर पर आ गया था ।

Related posts

હવાઈ યાત્રા મોંઘી બનતી જાય છે

aapnugujarat

બેંકો ૨,૦૦૦, ૫૦૦ની લખાણવાળી નોટ સ્વીકારવાની ના પાડી શકે નહીં : રિઝર્વ બેંક

aapnugujarat

HDFC Bank opens 5,000th branch, flags off 25th year

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1