Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिकी नागरिकता हासिल करने में भारतीय आगे

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने हाल में एक डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस साल उसने कुल कितने लोगों को अपने देश की नागरिकता दी है । इस डेटा के मुताबिक अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के मामले में भारतीय दूसरे स्थान पर हैं । २०१६ वित्त वर्ष (१ अक्टूबर २०१५ से ३० सितम्बर २०१६) में अमेरिकी सरकार ने कुल ४६,१०० भारतीयों को अपने देश की नागरिकता प्रदान की है । हालांकि इस कड़ी मैक्सिको के लोग सबसे आगे हैं । अमेरिका ने इस साल कुल ७.५३ लाख लोगों को अपने देश की नागरिकता दी है, जिसमें भारतीय नागरिकों की संख्या करीब ६ फीसदी है । बीते दो सालों में अमेरिका की नामरिकता हासिल करने के मामले में अब साल दर साल कुछ उछाल देखा जा रहा है । क्योंकि अमेरिका वर्क वीजा को लेकर अपने नियम अब पहले से अधिक कड़े कर रहा है, इसके चलते इस बार यहां इन आवेदनों में उछाल देखा गया है । इस साल अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए सबसे ज्यादा मैक्सिकन लोगों के आवेदन किए थे । इनमें से ज्यादातर आवेदनों को इसलिए नकार दिया गया क्योंकि इन लोगों ने सरकार को यहां बसने का जो कारण बताया वह उसे उपयुक्त नहीं लगा । इस वित्त वर्ष में करीब ९.७२ लाख लोगों ने अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन किया था ।

Related posts

રાહત પેકેજની ઇમરાન ખાન આઇએમએફ સામે માંગ કરશે

aapnugujarat

ભારત અને ઇરાન વચ્ચે દ્વિપક્ષીય એમઓયુને મંજૂરી

aapnugujarat

મહિલાનું મોં બન્યું આશ્ચર્યનો વિષય, ગિનીસ રેકોર્ડમા સ્થાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1