Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए विधेयक पेश होगा

राष्ट्रीय पिछड़़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार दोबारा लोकसभा में विधेयक पेश करने की तैयारी में है । बीते संसद सत्र में यह विधेयक राज्यसभा में अटल गया था । सरकार के सुत्रों के मुताबिक अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी समुदायों की मांग पर अनुसुचित जाति और जनजाति आयोग की तर्ज पर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाएगा । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन १९९३ में किया गया था । फिलहाल इसके पास सीमित अधिकार है । यह आयोग पिछड़ी जातियों को ओबीसी की केंद्र सरकार की सुची में शामिल करने या बाहर निकालने की ही सिफारिश कर सकता है । फिलहाल ओबीसी समुदाय की शिकायतों के निपटाने और उनके हितों की रक्षा के लिए अनुसुचित जाति आयोग ही कम करता है । संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के बाद इसके तहत पिछड़ी जातियों की समस्याओं का निपटारा किया जा सकेगा । इस विधेयक के पारित होने पर पिछड़ा आयोग ओबीसी सुची में शामिल जातियों की समस्याओं को सुन सकेगा और उनका समाधान कर सकेगा । गौरतलब है कि इस विधेयक को कैबिनेट से मंजुरी मिलने के बाद लोकसभा में भी यह पारित हो गया था, लेकिन राज्यसभा में अटक गया हुआ था ।

 

Related posts

FPI દ્વારા મૂડી માર્કેટમાં કુલ ૮૭૦૦ કરોડનું રોકાણ કરાયું

aapnugujarat

भाजपा ने बिना लड़े ही जीत ली त्रिपुरा की 82% ग्राम पंचायत की सीटे

aapnugujarat

વીમા ક્ષેત્રે FDI વધારીને ૭૪% કરવાનો પ્રસ્તાવ રાજ્યસભામાં પાસ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1