Aapnu Gujarat
Uncategorized

राफेल डिल : मोदी सरकार ने १२,६०० करोड़ बचाए : युपीए के आरोप का सरकार ने जवाब दिया

फ्रांस के साथ राफेल डील में एनडीए सरकार ने १२,६०० करोड़ रुपये की बचत की है । एनडीए सरकार का कहना है कि उसने फ्रांस के साथ ३६ एयरक्राफ्ट्‌स की डीम समेत अन्य हथियार, प्रशिक्षण एवं रखरखाव के सौदो में बड़ी बचल की है । राफेल सौदे में एनडीए के कार्यकाल के दौरान कीमतें बढ़ने के युपीए के आरोप का जवाब देते हुए सरकार की और से यह दावा किया गया है । कांग्रेस पार्टी के आरोपो को खारिज करते हुए सरकारी सुत्रों ने कहा कि इन एयरक्राफ्ट्‌स को उड़ने की स्थिति में खरीदा गया है । इस डील में १२,६०० करोड़ रुपये बचे है । यही नहीं सरकारी सुत्रों ने दावा किया कि युपीए सरकार के कार्यकाल में इस संबंध में कोई डील हुई ही नहीं थी । इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इस डील को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि एयरक्राफ्ट्‌स की डील की कीमत में तेज इजाफा हुआ है । कांग्रेस के मुताबिक युपीए के राज में एक एयरक्राफ्ट को ५२६ करोड़ रुपये में खरीदने के बात चल रही थी, लेकिन एनडीए सरकार में यह कीमत बढ़कर १५७० करोड़ रुपये हो गई । इस पर सरकारी सुत्रों ने कहा कि हम सभी एयरक्राफ्ट्‌स को उड़ने की स्थिति में ही खरीदने वाले है । वहीं, युपीए की और से १२६ एयरक्राफ्ट की डील के प्रस्ताव में सिर्फ १८ ही फ्लाईअवे कंडीशन में होते । लेकिन, एनडीए सरकार ने इस करार पर दोबारा काम करना शूरु किया और ३६ एयरक्राफ्ट्‌स को प्लाईअवे कंडीशन में लेने का समझौता हुआ । सरकारी सुत्रों की माने तो एनडीए सरकार ने एक फाटर जेट को ९० मिलियन में हासिल किया ।

Related posts

અમદાવાદમાં મ્યૂકરનો કહેર

editor

ગિરનાર રોપ વે પ્રોજેક્ટ સાઇટ ટીમ મુલાકાતે, રોપ વે પોલ ખડા કરવા તરફ કામગીરી

aapnugujarat

भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस ने 5 भारतीयों को मारी गोली, 1 की मौत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1