Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

परमाणु हथियारों को कंट्रोल करने के लिए अमेरिका स्पेशल फोर्स उतारेगा

अमेरिका ने उन हालात की समीक्षा की है, जिनमें नोर्थ कोरिया से जंग होने पर जीत हासिल की जा सकती है । पेंटागन ने इस आकलन को सांसदो के सामने भी रखा है । इसके मुताबिक, जंग के समय नोर्थ कोरिया के न्यूक्लियर वेपंज साइट्‌स का पता लगाने और उसे अपने कंट्रोल में लेने के लिए अमेरिकी सैनिकों को वहां जाना होगा । यहीं नहीं, प्योंगयांग बायलोजिकल और केमिकल वेपंज का भी इस्तेमाल कर सकता है । इससे साफ है कि युद्ध के समय अमेरिका ने नोर्थ कोरिया में अपने सैनिकों को उतारने की तैयारी कर रखी है । यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एशिया के पहले दौरे पर है और उनके अजेंडे में नोर्थ कोरिया टोप पर है । वोशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सांसदो को भेजे पत्र में पेंटागन ने नोर्थ कोरिया के हमले का जवाब देने की तैयारियों का पूरा जिक्र किया है । इसमें बताया गया है कि प्योंगयांग ने अगर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका का अगला कदम क्या होगा । बताया जाता है कि नोर्थ कोरिया ने अपने परमाणु हथियारों को किसी गुप्त स्थान पर जमीन में काफी गहराई में छिपा रखा है । पत्र में इस बात की भी आशंका जताई गई है कि नोर्थ कोरिया केमिकल वेपंज का इस्तेमाल कर सकता है । वह नर्व जैसे कई खतरनाक एजेंट्‌स बनाने की क्षमता हासिल कर चुका है । हालांकि पेंगाटन ने कुछ सुचनाएं यह कहते हुए गुप्त रखी है कि इसे सार्वजनिक रुप से बताया नहीं जा सकता है ।

Related posts

લશ્કર-એ-તોઇબાના સૌથી મોટા સમર્થક રહ્યા : મુશર્રફ

aapnugujarat

नासा द्वारा भारतीय – अमेरिकी भव्या लाल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख नियुक्त

editor

प्रवासियों और शुल्क मुद्दे पर अमेरिका-मेक्सिको के बीच समझौता

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1