Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

आज से स्कुलो में फिर एक बार छात्रों की चहल पहल

अहमदाबाद में प्राथमिक और माध्यमिक स्कुले कल से दिपावली अवकाश के बाद फिर एक बार खुल रही है । स्कुलो में कल से फिर एक बार शिक्षण सत्र शुरु होगा । स्कुलो में अवकाश होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से स्कुलो में सुनसान का माहोल था । किन्तु सोमवार से सभी स्कुले खुल रही है । छात्र स्कुल खुलने का इंतजार कर रहे है । पिछले २१ दिनों से अधिकतर स्कुलो में दिपावली की छुट्टियां थी । छोटे बच्चों को स्कुल में छुट्टी होने से खुशी थी । किन्तु कल छोटे बच्चे भी स्कुल जाने की शुरुआत करेंगे । सरकारी स्कुले और प्राइवेट स्कुलो सभी कल से खुल रही है । सुबह से स्कुलो में चहल पहल देखनों को मिलेगी । दिपावली अवकाश से पहले अधिकतर स्कुलोमें परिक्षाए हो चुकी थी । जिसके चलते स्कुलो में अब परिणाम भी दिया जाएगा । इसके अलावा दिपावली होमवर्क भी छात्रों को दिया गया था । छात्र पहले से ही होमवर्क पुरा करने के बाद अपने खेल में लगे हुए थे । कल सुबह से ही स्कुल में शिक्षण कार्य शुरु होगा । साल के दुसरे चरण का शिक्षण कार्य का आरंभ होगा । बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में लगे कक्षा-१२ और कक्षा-१० के छात्र अधिक गंभीर दिख रहे है । बोर्ड तैयारी में यह छात्र अब पूर्ण रुप से जुट जाएगे । दुसरी और छोटी कक्षा के बच्चें भी शिक्षण कार्य पर अब ज्यादा ध्यान देगे । लाखो की संख्या में बच्चे शहर में और राज्य में दिपावली के अवकाश पर थे । कल से एक बार फिर स्कुल में चहल पहल से माहोल रोमांचक बनेगा । कुछ छात्र छुटियों में अलग अलग जगहों पर घुम कर भी आए है ।

Related posts

આસીસ્ટન્ટ પ્રોફેસરની ભરતી અને બઢતીમાં નીટ ફરજિયાત

aapnugujarat

ધો. ૧૨ સામાન્ય પ્રવાહ : શિયોલની શાસ્ત્રી વિદ્યાલયનું ૧૦૦ ટકા પરિણામ

editor

બાળકો શાળાએ ગયા નથી તેનું નુકસાન ભવિષ્યમાં પડશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1