Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

नासा द्वारा भारतीय – अमेरिकी भव्या लाल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख नियुक्त

भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल को एक फरवरी सोमवार को नासा द्वारा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया। भव्या लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा, लाल के पास अभियांत्रिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है। लाल अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं नीति समुदाय की सक्रिय सदस्य भी हैं।
बता दें, भव्या पहले से ही नासा से कई प्रोग्रामों के जरिए जुड़ी हुई हैं। वह पहले ही नासा के प्रसिद्ध प्रोग्राम इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम और नासा एडवाइजरी काउंसिल की टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड इंजीनियरिंग एडवाइजरी कमेटी की एक्सटर्नल काउंसिल मेंबर भी रह चुकी हैं। लाल ने पांच नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंजीनियरिंग, और मेडिसिन (एनएएसईएम) समितियों में भी काम किया है, जिनमें से सबसे हाल ही में, स्पेस न्यूक्लियर प्रोपल्शन टेक्नोलॉजीज पर एक है जो 2021 में रिलीज होगा।

Related posts

લાહોરમાં દરગાહની બહાર બ્લાસ્ટ : ૯નાં મોત

aapnugujarat

Malian patrol attack in Mali, 24 soldiers killed

aapnugujarat

हमारे आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है संयुक्त राष्ट्र : चीन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1